MP : यात्रीगण कृपया ध्यान दें : कोरोना की दूसरी लहर के बीच फिर से ट्रेनें के संचालन पर लगी रोक

 

MP : यात्रीगण कृपया ध्यान दें : कोरोना की दूसरी लहर के बीच फिर से ट्रेनें के संचालन पर लगी रोक

जबलपुर। कोरोना संकट के दौर में कई ट्रेनें पटरी पर दौड़ रही है। वहीं दूसरी ओर अब भी लोकल ट्रेन को रेलवे बोर्ड ने हरी झंडी नहीं दिखाया है। जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अब देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच फिर से ट्रेनें के संचालन पर रोक लग गई है।

हो जाये सतर्क नहीं थम रहा कोरोना : इंदौर में फिर बढे नए केस; भोपाल में रोजाना 500 नए संक्रमित मिल रहे; जबलपुर में मामले डेढ़ गुना हुए

जबलपुर रेल मंडल ने कोरोना के प्रभाव को देखते हुए फिलहाल लोकल ट्रेन के संचालन की अनुमति नहीं दी। रेलवे ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए ग्राफ को देखते हुए अनुमति नहीं दी है। बता दें कि इटारसी सतना के बीच मेमू ट्रेन संचालन का प्रस्ताव भेजा गया था। जिसे रेलवे ने अनुमति नहीं दी।

प्रदेश के कई जिलों में टोटल लॉकडाउन का आदेश जारी, यहां आज रात 10 बजे से लॉकडाउन, जल्द खरीद लें जरूरी सामान

उल्लेखनीय है कि देश में अनलॉक की प्रक्रिया के साथ ही कई एक्सप्रेस और स्पेशल ट्रेनों के संचालन की अनुमति दी गई। धीरे-धीरे ट्रेनें पटरी पर यात्रियों को लेकर उनके गंतव्य तक पहुंचाने का सिलसिला शुरू हुआ है। वहीं अब फिर से देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच फिर से ट्रेनों के संचालन पर प्रभाव पड़ने की संभावना बढ़ गई है।

Related Topics

Latest News