MP : विवाह के शुभ मुहूर्त आज से शुरू , लेकिन न बरात निकलेगी और न होंगे फेरे

 

MP : विवाह के शुभ मुहूर्त आज से शुरू , लेकिन न बरात निकलेगी और न होंगे फेरे

इंदौर। विवाह के लिए आवश्यक गुरु और शुक्र के तारे के उदय होने के बाद विवाह के लिए शुभ मुहूर्त 24 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं। पांच मुहूर्त होने के बाद भी अप्रैल माह में न बरात निकल पाएगी और न ही फेरे हो पाएंगे। कोरोना संक्रमण के कारण लगे जनता कर्फ्यू में जिला प्रशासन द्वारा विवाह समारोह की अनुमति नहीं दी जा रही है। इसके चलते जिन परिवारों में वैवाहिक आयोजन थे उन्होंने जून-जुलाई तक कार्यक्रम आगे बढ़ा दिया है। वैवाहिक आयोजन पर यह संकट अप्रैल के साथ मई के प्रथम व दूसरे सप्ताह तक पर है।

लव मैरिज करने वाली युवती का आरोप - ससुराल वाले 5 लाख कैश और कार मांगते हैं, पति-सास- ससुर मारते हैं और खाना भी नहीं देते, बेटी हुई तो पेट में लात मारी

पं. हर्षल व्यास ने बताया कि मेरे पास 25, 26 अप्रैल और 1 व 2 मई सहित पांच शादियों की बुकिंग थी लेकिन लोगों ने इन्हें निरस्त कर दिया है। नई तारीख भी अब जून-जुलाई की निकाली जा रही है। पं. प्रद्युम्न दीक्षित ने बताया कि इस माह के विवाह के लगभग सभी आयोजन निरस्त हो गए हैं। मां अन्नापूर्णा हलवाई संघ के प्रदेशाध्यक्ष बनेसिंह बताते हैं वैवाहिक आयोजन आगे बढ़ने से कैटरिंग से जुड़े लोग संकट में हैं।

नर्स कोरोना मरीजों को नॉर्मल इंजेक्शन लगाकर रेमडेसिविर चुरा लेती थी फिर प्रेमी से ब्लैक में बिकवाती थी; प्रेमी गिरफ्तार, प्रेमिका फरार

ये हैं विवाह के मुहूर्त

अप्रैल : 24, 25, 26, 27, 30 सहित पांच मुहूर्त

मई : 1, 2, 7, 8, 9, 22, 23, 24, 26, 30 सहित दस मुहूर्त

जून : 5, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 30 सहित 9 मुहूर्त

जुलाई : 1, 2, 3 सहित तीन मुहूर्त

Related Topics

Latest News