REWA : शर्मनाक घटना : पत्नी को लेकर एक से दूसरे अस्पताल भटकता रहा BSF जवान , भर्ती कराने में लगे 12 घंटे

 

REWA : शर्मनाक घटना : पत्नी को लेकर एक से दूसरे अस्पताल भटकता रहा BSF जवान , भर्ती कराने में लगे 12 घंटे

रीवा शहर के अस्पतालों में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां सीधी जिले का BSF जवान अपनी कोरोना संक्रमित पत्नी को इजाल कराने के लिए इस अस्पताल से उस अस्पताल में भटकता रहा। फिर भी किसी की मानवता नहीं जाग रही थी। ऐसे में वह शाम को थक हारकर मीडिया के सामने रोने लगा। कहा मंगलवार की सुबह 6 बजे से इलाज कराने के लिए निकला हूं।

 कोरोना कर्फ्यू का 6वां दिन : मंगलवार को मिले 333 नए संक्रमित मरीज, एक्टिव केसों की संख्या पहुंची 1930

पहले दोपहर हुई अब शाम के 6 बज रहे है। फिर भी कोई उपचार करने के लिए तैयार नहीं है। कोई ऑक्सीजन सिलेंडर न होने की बात कहकर भगा देता है। तो कोई BSF जवान के नाम पर उपचार करने को तैयार नहीं है। जबकि मैं अपनी पत्नी के बेहतर उपचार के लिए ज्यादा से ज्यादा पैसा खर्च करने को तैयार हूं। फिर भी स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार सुनने को तैयार नहीं है।

कोरोना का खौफ : पिता की मौत बाद संक्रमित बेटे नहीं आये तो नगर पंचायत के कर्मचारी ने किया अंतिम संस्कार : तिवानी गांव का मामला

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स त्रिपुरा में तैनात मूल रूप से सीधी जिले के निवासी विनोद तिवारी ने मीडिया को बताया कि उनका परिवार रीवा शहर में ही रहता है। जहां पत्नी को तेज बुखार आ रहा है। साथ ही चिकित्सकों के बताए अनुसार कोरोना संक्रमित हो सकती है। ऐसे में वह सुबह 6 बजे बिछिया स्थित कुशाभाउ ठाकरे जिला चिकित्सालय पहुंच गया।

पुलिस ने असामाजिक तत्वों को समझाइस देकर दल-बल समेत शहर में निकाला फ्लैग मार्च

जहां ओपीडी पर्ची कटाने के बाद कोरोना की जांच हुई। फिर सैंपल देने के बाद वह एक निजी अस्पताल पहुंचा। क्योंकि पत्नी की तबियत तेजी से बिगड़ रही थी। साथ ही सांस लेने में दिक्कत हो रही। लेकिन उस अस्पताल में किसी ने नहीं सुना। पहले घंटों इलाज के नाम पर बैठे रहे। अंत में ऑक्सीजन कम होने की बात पर लौटा दिया। थक हारकर फिर शाम को संजय गांधी अस्पताल पहुंचा। जहां पहले नर्सिंग स्टाफ इस वार्ड से उस वार्ड में घुमाते रहे। बड़ी मिन्नत और विनती के साथ रोते बिलखते देखने पर भर्ती किया गया।

रीवा में विधायक़ो के प्रयास जारी : रीवा पहुँची 30 आँक्सीजन कॉन्सेन्टर मशीन तो 60 नए ऑक्सीजन बेड तैयार

भगवान भरोसे विंध्य में उपचार

बता दें कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन बेहतर उपचार के रोज दावे करते है। लेकिन जमीनी स्तर पर अमल नहीं हो रहा है। यहां कोरोना के डर से अच्छे चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ हाथ लगाने के लिए तैयार नहीं है। 


ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या गूगल न्यूज़ या ट्विटर पर फॉलो करें. www.rewanewsmedia.com पर विस्तार से पढ़ें  मध्यप्रदेश  छत्तीसगढ़ और अन्य ताजा-तरीन खबरें

विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें  7694943182, 6262171534

Related Topics

Latest News