शहडोल : हिंदू रीति रिवाज से पुलिस ने प्रेमी जोड़े की कराई शादी : आरक्षक ने किया मंत्रोच्चारण, TI ने कन्यादान, थाने में दिलाए सात फेरे

 

शहडोल : हिंदू रीति रिवाज से पुलिस ने प्रेमी जोड़े की कराई शादी : आरक्षक ने किया मंत्रोच्चारण, TI ने कन्यादान, थाने में दिलाए सात फेरे

शहडोल . मध्य प्रदेश के शहडोल में पुलिस का एक अलग चहरा देखने को मिला, जिसके चलते शहरभर में पुलिस के इस कार्य की खासा सराहना की जा रही है। जिले के गोहपारू थाना इलाके के एक युवक और युवती के घर से भाग जाने के बाद पुलिस द्वारा उन्हें दस्तयाब करके दोनों के परिजन को सौंपा, तो परिजन ने युवक और युवती की अलग अलग बिरादरी होने के कारण समाज के डर से दोनों को अपने-अपने साथ ले जाने से इंकार कर दिया। 

कोरोना संक्रमण से गर्भवती महिलाएं हो रही संक्रमित, शिशुओं को आक्सीजन मिलने में हो रही मुश्किल, जा रही जाने

इस पर पुलिस ने दोनों से अपने घरों से भागने का कारण जाना तो पता चला कि, दोनो एक दूसरे से प्रेम करते हैं, लेकिन अलग-अलग जात के होने की वजह से समाज उनकी शादी को कबूल नहीं करना चाहता, इसलिये वो समाज की रस्मों को तोड़कर भाग आए थे।

Related Topics

Latest News