REWA : ब्लैक फंगस इंजेक्शन के रेट तय : रीवा मेडिकल कॉलेज में बनी विशेष यूनिट ; सर्वप्रथम सरकारी मेडिकल कॉलेज में सप्लाई बचे हुए प्राइवेट में : ये होगी कीमत

 

REWA : ब्लैक फंगस इंजेक्शन के रेट तय : रीवा मेडिकल कॉलेज में बनी विशेष यूनिट ; सर्वप्रथम सरकारी मेडिकल कॉलेज में सप्लाई बचे हुए प्राइवेट में : ये होगी कीमत

मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से ब्लैक फंगस (म्यूकर माइकोसिस) के केस बढ़ रहे हैं। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के सचिव आकाश त्रिपाठी ने बताया कि इस बीमारी के इलाज के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और रीवा मेडिकल कॉलेज में विशेष यूनिट बनाई गई हैं।

MP-UP के लोगों से केसों को रफा-दफा करने के नाम पर करता था फर्जी जज ठगी, माता-पिता और पत्नी को खुश रखने बोला झूठ : फिर ...

इसके इलाज के लिए एंटी फंगस इंजेक्शन की आवश्यकता होती है। यह इंजेक्शन वर्तमान में बहुत ही सीमित संख्या में उपलब्ध है। अब तक की आवश्यकता को भारत सरकार द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है। इंजेक्शन की जरूरत को देखते हुए राज्य सरकार ने भारत सरकार से कुछ और मात्रा में खरीदे हैं।

दुकानदारों ने सामान बेचने का बदला ट्रेंड : लॉकडाउन में घर से कर रहे सप्लाई, उधार के साथ ऑनलाइन से भी सस्ता मिल रहा सामान

यह सबसे पहले म्यूकर माइकोसिस बीमारी का इलाज कराने वाले मेडिकल कॉलेज के लिए यह भेजे गए हैं। आगे भी यहां भेजे जाएंगे। सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए इंजेक्शन का मेडिकल कॉलेज में भर्ती म्यूकर माइकोसिस मरीजों के लिए ही उपयोग करें। अगर इसके अलावा भी अगर यह बचते हैं, तो अन्य प्राइवेट अस्पतालों को लागत मूल्य पर उपलब्ध कराए जा सकते हैं।

कांग्रेस MLA की गर्लफ्रेंड सोनिया ने की खुदकुशी, वहीं तीसरी शादी करने वाली थी सोनिया, वेबसाइट के माध्यम से हुई थी मुलाकात

यह तय किए रेट

सनफार्मा : 4792 रुपए

माईलान : 6248 रुपए

भारत सीरम : 5788 रुपए

Related Topics

Latest News