सिंगरौली : सरकार के सिस्टम की खुली पोल : बेटी का शव खाट पर रख 35 किलोमीटर चला बेबस पिता

 

सिंगरौली : सरकार के सिस्टम की खुली पोल : बेटी का शव खाट पर रख 35 किलोमीटर चला बेबस पिता

सिंगरौली जिले में दिल झकझोर देने वाले मामले सामने आए हैं, जिसमें एक पिता को अपने बेटी का शव खाट पर लेकर 35 किलोमीटर तक पैदल चलने को मजबूर होना पड़ा।

सिंगरौली / तालाब में नहाने गई थी तीन बहनें डूबीं : मौत

सिस्टम की अनदेखी की इन शर्मनाक तस्वीरों को देखकर कई सवाल खड़े हो गए। क्या हम इंसानी बस्ती में रहते हैं या फिर वाकई ये सिस्टम सड़ गया है जिसके चलते एक लाचार बाप खटिया पर अपने बेटी के शव को लेकर पैदल चलने को विवश हो गया।

17 मई सुबह 6 बजे तक रहेगा टोटल लॉकडाउन, शादियों में 15 मई तक प्रतिबंध : सख्ती बरतने के आदेश जारी

मामला निवास पुलिस चौकी क्षेत्र के गड़ई गांव का हैं। यहां धिरूपति की 16 वर्षीय नाबालिग बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने घटना की सूचना निवास पुलिस चौकी में दी लेकिन पुलिस प्रशासन से सहयोग नहीं मिला। इस बीच पिता बेटी का शव खाट पर लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए 35 किलोमीटर तक ले गया। बेबस पिता का कहना था कि करें तो क्या करें। पुलिस ने सहयोग नहीं किया और शव वाहन बुलाने पर भी नहीं आया तो उसे ये कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा।

Related Topics

Latest News