MP : हाई-वोल्टेज ड्रामा / बेवजह घूमने पर रोका तो महिला बोली- कार में हवा भराने आई थी.. SDM, तहसीलदार से भी बदतमीजी; एक घंटे थाने पर बैठाकर छोड़ा

 

        MP : हाई-वोल्टेज ड्रामा / बेवजह घूमने पर रोका तो महिला बोली- कार में हवा भराने आई थी.. SDM, तहसीलदार से भी बदतमीजी; एक घंटे थाने पर बैठाकर छोड़ा

इटारसी में रेलवे स्टेशन के सामने एक कार राेकने पर महिला ने प्रशासन व पुलिस के सामने हाई-वोल्टेज ड्रामा किया। कार से उतरकर महिला ने पहले तहसीलदार पूनम साहू से बदतमीजी की। समझाने आए एसडीएम मदन रघुवंशी पर भी भड़क गई। करीब 15 मिनट तक महिला स्टेशन के सामने हंगामा करती रही। इसके बाद उक्त महिला को थाने भेज दिया गया। करीब एक घंटे तक उसे थाने में ही बैठाकर रखा गया।

बड़ी कार्यवाही : रीवा के युवक ने इंदौर में फैलाया बड़ा गिरोह; TRS कालेज में पढ़ चुका है आरोपी, नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने वाले फार्महाउस पर पुलिस का छापा

कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए इटारसी में प्रशासन व पुलिस रोको-टोको अभियान के तहत रेलवे स्टेशन के सामने से गुजरने वाले पैदल व वाहन चालकों को रोककर पूछताछ कर रही थी। इसी दौरान शहर के एलकेजी काॅलोनी में रहने वाली महिला अपने बेटे के साथ शहर के भ्रमण पर कार से निकली। एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी और तहसीलदार पूनम साहू ने कार रोककर महिला से बाजार में घूमने का कारण पूछा।

दमोह उप-चुनाव / 7 बार के विधायक रह चुके जयंत मलैया को BJP ने जारी किया नोटिस : बेटे सिद्धार्थ समेत 5 मंडल अध्यक्षों को पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता

महिला ने दोनों अधिकारियों को टायर में हवा भराने की बात कही। तहसीलदार ने उन्हें कहा- आपको पता है कि संक्रमण के कारण कितनी बेकार स्थिति है। हवा भरवाने बच्चों के साथ आए। यह सुन महिला आग बबूला हो उठी। कार से उतरकर तेज आवाज में तहसीलदार व एसडीएम मदन रघुवंशी पर महिला भड़क उठी। महिला बार-बार कह रही कि मुझसे बदतमीजी मत कीजिए। करीब 15 मिनट तक चले घटनाक्रम के बाद उस महिला को थाने भेज एक घंटे तक बैठाकर रखा गया। उसके परिजनों को समझाइश दी गई। महिला ने जाते-जाते एसडीएम से माफी मांगी।

Related Topics

Latest News