MP : सराफा बाज़ारों में अब ग्राहकों की चहल पहल शुरू : सोना इतने रुपये तक घटा तो दूसरी ओर चांदी अंतरराष्ट्रीय बाजार में हुई मजबूत

 

MP : सराफा बाज़ारों में अब ग्राहकों की चहल पहल शुरू : सोना इतने रुपये तक घटा तो दूसरी ओर चांदी अंतरराष्ट्रीय बाजार में हुई मजबूत

Gold Silver Price Indore। कामेक्स वायदा मार्केट पर सोना एक महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। डॉलर में मजबूती को इसकी वजह माना जा रहा है। मंगलवार को ही होने वाली अमेरिकी फेड की बैठक और राहत पैकेज की घोषणा पर अब बुलियन मार्केट की नजर है। इसे लेकर संकेतों पर नजर बनी हुई है। गोल्ड ईटीएफ की खरीदारी में भी कमी आई है। बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा घटकर सोना ऊपर में 1,863 नीचे में 1854 डॉलर प्रति ओंस रह गया।

जानिए कब खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, क्या है राज्यों की स्थिति : राज्य शिक्षा मंत्री ने कहा ये ..

इंदौर सराफा में भी सोना 200 रुपये तक घटाकर बोला गया। दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी मजबूत हुई। इसके असर से घरेलू बाजार में भी इसकी कीमतें फिर सुधर गई। चांदी में 200 रुपये की तेजी रही। विदेशों में चांदी सुधरकर ऊपर में 27.91 नीचे में 27.71 डॉलर प्रति ओंस पर पहुंच गई। इंदौर सराफा बाजार में अब ग्राहकों की चहल पहल दिखाई देने लगी है। बुधवार को बाजार में सोना ऊपर में 50000 व नीचे में 49800 रुपये प्रति दस ग्राम गया। चांदी ऊपर में 71300 रुपये किलो गई और नीचे में यह 71150 रुपये किलो गई।

अनलॉक की नई गाइडलाइन जारी : अब शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेंट, क्लब, GYM, स्टेडियम को मिली इजाजत

बंद भाव: सोना केडबरी-रवा 49850 सोना (आरटीजीएस) 49850 सोना 22 कैरेट (91.60) 45665 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। मंगलवार को सोना केडबरी-रवा 50050 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 71200 चांदी कच्ची 71200 चांदी (आरटीजीएस) 72300 रु. प्रति किलो रह गई। मंगलवार को चांदी चौरसा 71000 रुपये पर बंद हुई थी।

Related Topics

Latest News