MP : विधान सभा की नव गठित समितियों को लेकर बैठक : SPEAKER और गृहमंत्री में हुई मुलाकात; भाजपा-कांग्रेस के कई विधायक पहुँचे भोपाल

 

MP : विधान सभा की नव गठित समितियों को लेकर बैठक : SPEAKER और गृहमंत्री में हुई मुलाकात; भाजपा-कांग्रेस के कई विधायक पहुँचे भोपाल

उपचुनाव के बाद मध्यप्रदेश में आज विधायकों की पहली बैठक होने जा रही है। यह बैठक विधान सभा की नव गठित समितियों को लेकर है। बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस और भाजपा के कई विधायक भोपाल पहुंच चुके हैं।

गृहमंत्री बोले सोशल मीडिया पर चल रही सत्ता और संगठन में परिवर्तन की खबरें फेक : शिवराज हमारे मुख्यमंत्री थे, है और रहेंगे

विधानसभा परिसर में ही विधानसभा अध्यक्ष समिति के सदस्य विधायकों से बातचीत करेंगे। यह समितियां विधानसभा के कार्य और उसकी देखरेख के लिए जीत कर आए विधायकों को चयनित कर बनाई जाती है। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से चाय पर आज सुबह चर्चा की। गिरीश गौतम ने नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात उनके निवास स्थल ए-6 चार इमली पर की। हालांकि उन्होंने मीडिया से चर्चा नहीं की।

गुरुवार से पूरी राजधानी होगी UNLOCK : सभी कर्मचारियों को वैक्सीन लगाना अनिवार्य, ये दुकानें खुलेंगी : सिर्फ संडे रहेगा लॉकडाउन

हंगामे के आसार

माना जा रहा है कि कांग्रेस विधायक पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उमंग सिंघार के खिलाफ क़क्ष्ङ समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है। इसी कारण पूर्व मंत्री जीतू पटवारी भी भोपाल पहुंच गए हैं। हालांकि बैठक का स्वरूप कैसा होगा। इसे लेकर कांग्रेस विधायक अभी बैठक कर रहे हैं। उधर भाजपा विधायकों में भी बैठक को लेकर आपस में चर्चाओं का दौर चल रहा है।

Related Topics

Latest News