REWA : GDC कॉलेज में छात्राओं को कोरोना के प्रकोप से बचाने के लिए वैक्सीनेशन शिविर किया आयोजित , उत्साहित रही छात्रायें

 

REWA : GDC कॉलेज में छात्राओं को कोरोना के प्रकोप से बचाने के लिए वैक्सीनेशन शिविर किया आयोजित , उत्साहित रही छात्रायें

रीवा। स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में शासकीय कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाने के लिए कोविड वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किया गया। कालेज कैम्पस में लगातार तीन दिनों तक चलने वाले शिविर के पहले दिन हो रही बारिश के बाद भी छात्राओं ने कॉलेज पहुंचकर टीका लगवाया। कालेज में छात्राओं को कोविशील्ड लगायी जा रही है।

युवती ने वीडियो कालिंग कर नहर में की आत्महत्या : दोस्त को सेल्फी भेजकर बोली- बचा स​कते हो तो बचा लो : फिर ...

प्राचार्य डॉ नीता सिंह ने प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए छात्राओं से आह्वान किया कि जिन्होंने भी वेक्सीन नही लगवाया है, वे महाविद्यालय में आकर जीवन के आवश्यक इस निःशुल्क सुविधा का लाभ लें। 

चोरी के संदेही आरोपी ने लगाई फांसी : सतना RPF की कस्टडी में युवक की मौत : रीवा के जयस्तंभ चौक पर शव रखकर किया चक्का जाम : भारी पुलिस बल तैनात

डॉ मुकेश येंगल ने बताया कि 11 एवं 12 जून को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक वैक्सिनेशन किया जाएगा। कन्या महाविद्यालय सभागार में विशेषकर अध्ययनरत छात्राओं के हितार्थ लगाए गए शिविर के सुचारू प्रबन्ध में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नीता सिंह, तहसीलदार यतीश शुक्ला, डीएचओ एवं वैक्सिनेशन प्रभारी डॉ एन एन मिश्रा, समन्वयक डॉ मुकेश येंगल एवं संयोजक डॉ विभा श्रीवास्तव के साथ ही स्वास्थ्य विभाग से एएनएम पूनम सिंह, फिरोज खान,तुलसी कुंडलनी, विनय कुमार ,आशीष तिवारी ने वैक्सिनेशन एवं वेरिफिकेशन कार्य को पूर्ण किया। इस अवसर पर वालेंटियर राजेश दाहिया, ज्योति एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे। कल सुबह 10 बजे से फिर वेक्सीनेशन कार्य शुरू होगा।

Related Topics

Latest News