REWA : जिला पंचायत CEO स्वप्निल वानखेड़े की बड़ी कार्यवाही : PM आवास योजना में लापरवाही बरतने पर 15 मैदानी अमले का 7 दिन का वेतन राजसात

 

REWA : जिला पंचायत CEO स्वप्निल वानखेड़े की बड़ी कार्यवाही : PM आवास योजना में लापरवाही बरतने पर 15 मैदानी अमले का 7 दिन का वेतन राजसात

रीवा जिला​ पंचायत के सीईओ (IAS) स्वप्निल वानखडे ने 15 मैदानी अमले पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 दिन का वेतन राजसात कर दिया है। बताया गया कि उक्त कार्रवाई प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य में लापरवाही बरतने पर की गई है। वहीं सीईओ ने न्यून प्रगति को गम्भीरता से लेते हुए कम कार्य करने वाले अमले को मानदेय राजसात के साथ भविष्य में कड़ी कार्यवाही की चेतावनी देते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

नवीन कलेक्टर गाइडलाइन : एक अगस्त से मंहगी हो जाएंगी जमीन की रजिस्ट्रियां : पढ़ ले ये खबर

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत CFT प्रभारी पंचायत समन्वय अधिकारी, उपयंत्री एवं विकासखण्ड समन्यवक (आवास) को PM आवास योजना के आवंटित लक्ष्य को समय में पूर्ण कराने के निर्देश दिए थे। लेकिन आपेक्षित प्रगति नहीं मिली। ऐसे में निर्देशों का समय में पालन न करने की दशा में आगामी माह का 7 दिन का मानदेय शासन के खातें में राजसात किया गया है।

रीवा के छत्रपति नगर स्थित आवास से मिली तगड़ी काली कमाई, घर से 1KG सोने की ईंट और 80 लाख कैश बरामद

इनके खिलाफ हुई कार्रवाई

विकासखण्ड समन्यवक (आवास): कृष्णा सिहं जनपद सिरमौर, विभा अवस्थी जनपद रायपुर कर्चुलियान

पंचायत समन्वयक अधिकारी: अंतिमेश उपाध्याय जनपद त्योंथर, सतेन्द्र सिंह, सुरेश शुक्ला, बुद्धसेन यादव, दयावन लाल कोल, सुधीर तिवारी जनपद रीवा

उपयंत्री: हरेन्द्र साहू जनपद त्योंथर, राजकुमार पटेल जनपद मऊगंज, अन्नपूर्णा गुप्ता, प्रवीण श्रीवास्तव जनपद मऊगंज, आदित्य द्विवेदी, अरूण पटेल जनपद रीवा, ददन पाठक जनपद हनुमना

Related Topics

Latest News