REWA : कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए जिला पूरी तरह से तैयार : ऑक्सीजन युक्त एक हजार बेड तैयार

 

REWA : कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए जिला पूरी तरह से तैयार : ऑक्सीजन युक्त एक हजार बेड तैयार

रीवा. कोरोना की तीसरी लहर से निबटने के लिए जिला पूरी तरह से तैयार हो गया है। संजय गांधी तथा गांधी मेमोरियल एवं सुपर स्पेस्लिटी अस्पताल में ऑक्सीजन युक्त एक हजार बेड तैयार कर लिए गए है। यानी अब मरीज को जरूरत के हिसाब से फौरन ऑक्सीजन की सुविधा मिल सकेगी। अस्पताल के सीएमओ डॉ अतुल सिंह बताते हैं कि तीनों अस्पताल को मिला कर पहले ऑक्सीजन युक्त 500 बेड थें जिसे बढ़ाकर 1000 कर दिया गया है।

नशे की लत में उड़ता रीवा : शहर में किशोर गिरोह कर रहें नशीली सिरप की तस्करी, एक नाबालिक युवक गिरफ्तार

सीएमओ ने बताया कि मरीजों को ऑक्सीजन की कमी न हो इसे देखते हुये पूर्व से ही तैयारी की जा रही है। अभी प्रर्याप्त ऑक्सीजन अस्पताल के पास उपलब्ध है। बता दें कि भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के तीसरी लहर का अंदेशा जताया है। ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार ने भी कोरोना को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही ऑक्सीजन युक्त बेड की संख्या में वृद्धि करने को भी कहा है। ऐसे में शासन की मंशा के अनुरूप रीवा मेडिकल कालेज के अस्पताल में निर्देशों के तहत तैयारी की जा रही है।

Related Topics

Latest News