REWA : कलेक्ट्रेट गेट के समीप गैस वेल्डिंग टंकी फटने से एक भाई गंभीर, दूसरा बचा : अवैध रूप से सड़क किनारे संचालित होती है दुकानें

 

REWA : कलेक्ट्रेट गेट के समीप गैस वेल्डिंग टंकी फटने से एक भाई गंभीर, दूसरा बचा : अवैध रूप से सड़क किनारे संचालित होती है दुकानें

रीवा। कलेक्ट्रेट गेट के समीप मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे एक बड़ा हादसा होने से टल गया है। बताया गया कि कलेक्ट्रेट गेट के बाजू से लगी दुकान में दो भाई गैस वेल्डिंग किया करते थे। जहां कार्बाइड टंकी में अचानक विस्फोट हुआ और टंकी फट गई। हादसे के बाद उठी चिंगारी से एक भाई गंभीर हो गया। जबकि दूसरा भाई बाल-बाल बचा है। विस्फोट की आवाज सुनने के बाद पुलिस की मदद से घायल को संजय गांधी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। ​जहां छोटे भाई की स्थितियां गंभीर बनी है।

घोघर शराब दुकान में लूट : पहले शराब मांगी फिर न देने पर दरवाजा तोड़कर 15 पेटी समेत 45 हजार नकदी लूटे : पांच बदमाश गिरफ्तार

सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक ओंकार तिवारी ने बताया कि कलेक्ट्रेट के पास विस्फोट होने की खबर आई थी। जहां पर स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से घायल को अस्पताल में दाखिल कराया गया था। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार फिरदौस अंसारी और आशिफ अंसारी निवासी बोदाबाग गैस वेल्डिंग की दुकान संचालित करते थे। जहां पर कार्बाइड बैक ले लिया था। और हाथ रख देने से विस्फोट हो गया था। हादसे में छोटा भाई आशिफ अंसारी गंभीर रूप से घायल है। जबकि बड़ा भाई फिरदौस अंसारी सकुशल बच गया है।

शहर के सबसे व्यस्ततम अस्पताल चौराहे में बदमाशों ने छीना महिला का मोबाइल, फिर चाकू से हमलाकर भागे : पब्लिक ने घेरकर की जमकर पिटाई

अवैध रूप से सड़क के किनारे संचालित होती थी दुकान

पुलिस सूत्रों का कहना है कि जिस दुकान में विस्फोट की बात आ रही है। वह वर्षों से सड़क के किनारे अवैध रूप से संचालित होती थी। हालांकि कई बार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हुई है। पर दुकान संचालक अपने स्तर से दुकान खोल लेता था। लेकिन मंगलवार को जिला प्रशासन की एक गलती शहर वासियों को भारी पड़ सकती थी। हालांकि ​ब्लास्ट का दायरा सीमित था। वरना पुलिस प्रशासन के जिम्मेदार हाथ मलते रहे जाते।

Related Topics

Latest News