REWA : बहन के घर से लौट रहे दो युवकों पर कट्टे से फायर, बांए हाथ की उंगली में लगी गोली : दोनों पक्षों के बीच बताया जा रहा पुराना विवाद : मामला दर्ज कर जांच शुरू

 

REWA : बहन के घर से लौट रहे दो युवकों पर कट्टे से फायर, बांए हाथ की उंगली में लगी गोली : दोनों पक्षों के बीच बताया जा रहा पुराना विवाद : मामला दर्ज कर जांच शुरू

( ग्राउंड एमपी 17 ऋतुराज द्विवेदी की रिपोर्ट ) रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना अन्तर्गत जोगिनहाई के पास बहन के घर से लौट रहे युवक पर कट्टे से फायर हुआ है। इस वारदात में युवक के बांए हाथ की उंगली में गोली लगी है। जबकि बाइक चला रहा युवक बाल-बाल बच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को रायपुर सीएचसी में दाखिल कराया है। पीड़ित के आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

सरपंच- सचिव पर बड़ा एक्शन : अब 29 लोगों से होगी करोड़ों रुपए की रिकवरी : कलेक्टर ने जारी किया आदेश

मिली जानकारी के मुताबिक चिरहुला कॉलोनी निवासी अनुराग सिंह अपने साथी प्रसून सिंह के साथ रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र के जोगिनिहाई गांव अपनी बहन के घर गया था। वह गुरुवार की रात करीब 7 बजे बाइक में सवार होकर बहन के घर से लौट रहा था।

बाइकर्स गैंग ने महिला के गले से चैन खींचकर फैलाई सनसनी, रात में सब्जी खरीदकर घर जा रही थी महिला : मौके पर एक घंटे तक नहीं पहुँची पुलिस

जैसे ही वह हाइवे स्थित फ्लाईओवर के निकट पहुंचा। तभी अचानक दो युवक बाइक से आ धमके। वे बिना कुछ बातचीत किए कट्टे से फायर झोंक दिया। वारदात में अनुराग सिंह के बाएं हाथ की एक उंगली में गोली लग गई। जबकि बाइक चला रहा उसका साथी प्रसून सिंह बाल-बाल बच गया। पीड़ित की मानें तो गनीमत रही कि उस समय बाइक की रफ्तार तेज थी। नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी।

रीवा कलेक्टर की बड़ी कार्यवाही : दो दर्जन से ज्यादा पूर्व सरपंच व सचिवों पर गाज गिरी, सभी से वसूली करने के दिए आदेश : जिले में मचा हड़कंप

साथी से चल रही पूछताछ

रायपुर कुर्चलियान थाना प्रभारी मृगेन्द्र सिंह ने कहा कि घटना की अभी जांच की जा रही है। अभी पूरी कहानी स्पष्ट नहीं हो पाई है। फिलहाल पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया है। चर्चा है कि दोनों पक्षों के बीच पुराना विवाद है। पुलिस इस मामले में अनुराग के साथी से पूछताछ कर रही है। पीड़ित परिवार ने धीरज सिंह और नीरज सिंह के ​शिकायत नामजद शिकायत की है।


ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या गूगल न्यूज़ या ट्विटर पर फॉलो करें. www.rewanewsmedia.com पर विस्तार से पढ़ें  मध्यप्रदेश  छत्तीसगढ़ और अन्य ताजा-तरीन खबरें

विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें  7694943182, 6262171534

Related Topics

Latest News