MP : फिर सुर्खियों में आये IAS लोकेश जांगिड़ : दिल्‍ली यूनिवर्सिटी की युवती को चाय पर बुलाया, सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल

 

MP : फिर सुर्खियों में आये IAS लोकेश जांगिड़ : दिल्‍ली यूनिवर्सिटी की युवती को चाय पर बुलाया, सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल

भोपाल. दिल्‍ली में एक यूनिवर्सिटी की युवती को चाय पर बुलाने को लेकर आइएएस लोकेश कुमार जांगिड़ एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। लोकेश ने युवती को चाय पर बुलाया, लेकिन युवती ने उनका मैसेज अपने ट्वीटर प्रोफाइल पर पोस्ट करके पूछा कि ये सब क्‍या है। इसके बाद यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इससे पहले लोकेश दो बोतल शराब ऑनलाइन खरीदने में ठगी का शिकार होकर सुर्खियों में आए थे।

यात्रीगण कृपया ध्यान दे : जबलपुर में आने वाली कटनी-सिंगरौली रूट की कई ट्रेनें कैंसिल तो कई का बदला रुट : इन ट्रेनों का बढ़ा समय, देखें नाम

लोकेश दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट में एक केस के सिलसिले में वकील से मिलने पहुंचे थे। वहां लोकेश ने युवती को ट्वीटर पर मैसेज किया कि अभिनेत्री स्वरा भास्कर के ट्वीटर प्रोफाइल को देखते समय आपका प्रोफाइल देखा। आपके साथ चाय पीना चाहता हूं। यदि आपके पास समय और इच्छा हो तो आएं। मैं मध्यप्रदेश कॉडर का आइएएस हूं।

MPPSC ने शिवराज सरकार को दिया बड़ा झटका : आयोग ने DSP पदों पर निरीक्षकों को प्रमोट करने से इनकार, अब भर्ती प्रक्रिया से भरे जाएंगे DSP के 138 पद

लोकेश ने कहा, कुछ गलत नहीं किया।

पत्रिका से बातचीत में लोकेश ने कहा कि मैसेज में कुछ गलत नहीं है। में स्कूल शिक्षा विभाग में पदस्थ हूं। वह युवती एजुकेशन से है, इसलिए मिलना चाहा। इसमें कुछ गलत नहीं है। चाय पर बुलाना कुछ भी गलत नहीं है। न आइएएस पद का दुरुपयोग किया।

महंगी शराब के नाम पर ठगी

तीन माह पहले बड़े अफसरों पर ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर खरीदी में भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले आइएएस अफसर लोकेश जांगिड़ ऑनलाइन शराब खरीदी के मामले में ठगी के शिकार हो गए। महंगी शराब के नाम पर ठगों ने उनसे 34 हजार बैंक में ट्रांसफर करवा लिए। जांगिड़ ने इसकी शिकायत सायबर सेल में की है।

1 सितंबर से खुलेंगे छठवीं से 8वीं तक के सरकारी व निजी मिडिल स्कूल, हर कक्षा में 50% स्टूडेंट्स ही रहेंगे : टीचर्स और स्टाफ टीका लगवाएं नहीं तो नो एंट्री

साइबर सेल में आइएएस अफसर लोकेश कुमार जांगिड़ ने इस ठगी की एफआइआर दर्ज कराई है। साइबर सेल के मुताबिक जांगिड़ के साथ शराब की ऑनलाइन खरीदी में धोखाधड़ी हुई है। उनके पेटीएम खाते से 34 हजार रुपए धोखे से ले लिए गए। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

Related Topics

Latest News