REWA : शरारती तत्वों की हरकत : यात्री प्रतीक्षालय में लगी CM शिवराज और विधायक पंचूलाल प्रजापति की फोटो पर पोत दी कालिख, जब लोगों ने देखा तो रह गए दंग

 

REWA : शरारती तत्वों की हरकत : यात्री प्रतीक्षालय में लगी CM शिवराज और विधायक पंचूलाल प्रजापति की फोटो पर पोत दी कालिख, जब लोगों ने देखा तो रह गए दंग

( ग्राउंड एमपी 17 ऋतुराज द्विवेदी की रिपोर्ट ) रीवा जिले के मनगवां विधानसभा अंतर्गत तेंदुआ कोठार गांव के यात्री प्रतीक्षालय में लगी एक होर्डिंग की फोटो में कालिख पोतने का मामला सामने आया है। यहां वर्षों पहले बस स्टाप के पास मनगवां विधायक पंचूलाल प्रजापति ने अपनी निधि से यात्री प्रतिक्षालय का निर्माण कराया गया था। जहां किसी शरारती व्यक्ति ने CM शिवराज सिंह चौहान और विधायक पंचूलाल प्रजापति की फोटो पर कालिख पोत दी।

वार्ड में मरीज को शिफ्ट करने की बात पर विवाद : महिला जूनियर डॉक्टर ने WARD BOY को जड़ दिए थप्पड़ : जाँच पुरी होने तक किया गया निलम्बित : वीडियो वायरल

सोमवार की सुबह जब गांव के लोगों की नजर होर्डिंग की ओर गई तो सभी दंग रह गए। इसके बाद वहां से गुजरने वाले भाजपा समर्थकों ने सोशल मीडिया के माध्यम से विधायक को जानकारी भेजवाई है। वहीं अज्ञात शरारती तत्वों के हरकत की ग्रामीणों ने निंदा की है। इधर इस मामले में मनगवां से भाजपा विधायक ​पंचूलाल प्रजापति ने ग्रामीणों से जानकारी जुटाने की बात कही है।

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की कहानी : 14वें दिन आरोपी को तिहरे आजीवन कारावास की सजा दिलाने वाले एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अनिमेष द्विवेदी को अवॉर्ड

दावा है कि कालिख पोतने वाले ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मनगवां विधायक के होर्डिंग में लगी तस्वीर के चेहरे पर कालिख पोतने के साथ ही प्रिंटेड नाम को भी काला किया है। हालांकि विधायक पंचूलाल प्रजापति के नाम में पंचू पर कालिख लगाई है। उसके आगे सुरक्षित छोड़ दिया है। वहीं होर्डिंग पर कालिख पोतने की घटना को लेकर गांव से लेकर शहर तक कई तरह की चर्चाएं चल रही है।

नायब तहसीलदार के अभद्र व्यवहार का वीडियो वायरल : बेरोजगार युवाओं को दे दी मां-बाप को मारने की सलाह

जबकि भाजपा समर्थकों ने इस सबंध में बताया कि कालिख पोतने की घटना को लेकर अभी तक थाने में कोई शिकायत नहीं पहुंची है। लेकिन यह तय है कि यह मामला दबने वाला नहीं है। इस मामले को जिला प्रशासन संज्ञान में लेगा। साथ ही गोपनीय रूप से उस व्यक्ति की तलाश की जाएगी, जिसने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और स्थानीय भाजपा विधायक के फोटो पर कालिख पोती है।

एमपी-यूपी बॉर्डर नेशनल हाईवे के किनारे नग्न अवस्था में मिली युवक की डेड बॉडी : शव मिलने से हड़कंप : सोशल मीडिया में भी फोटो वायरल

विधायक निधि से बने यात्री प्रतीक्षालय में सीएम शिवराज सिंह चौहान और मेरे फोटो पर पोती गई कालिद के मामले की जानकारी गांव वालों के माध्यम से एकत्र की जा रही है। अगर कोई शरारती तत्व ने इस तरह किया है तो भविष्य में कार्रवाई का निर्णय लेंगे।

​पंचूलाल प्रजापति, विधायक मनगवां

Related Topics

Latest News