SIDHI : रेत से भरा हाईवा अनियंत्रित होकर पलटा, रेत के ऊपर बैठीं 6 से 7 महिलाएं उछलकर जमीन में गिरीं, हाथ, पैर और सिर में आई चोट

 

SIDHI : रेत से भरा हाईवा अनियंत्रित होकर पलटा, रेत के ऊपर बैठीं 6 से 7 महिलाएं उछलकर जमीन में गिरीं, हाथ, पैर और सिर में आई चोट

सीधी जिले के पिपरा चौकी के पास ग्राम अमलाई में शुक्रवार दोपहर तेजगति से दौड़ रहा हाईवा अनियंत्रित होकर पलट गया। इसमें सवार आधा दर्जन से ज्यादा महिलाएं उछलकर सड़क पर जा गिरीं और गंभीर रूप से घायल हो गईं। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर लेकर जाया गया। महिलाओं के हाथ-पैर और सिर में चोट आई है।

ऊर्जा मंत्री ने किया 132 किलोवाट की क्षमता के 35.80 करोड़ रुपए में तैयार हुए सबस्टेशन का किया शुभारंभ

मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे हाईवा क्रमांक एम 17 एचएच 3802 रीवा की ओर जा रहा था। अमिलई गुरूबाबा ढाबा के पीछे जैसे ही पहुंचा, अचानक से लहराने लगा। जब तक ड्राइवर संभाल पाता, हाईवा अनिंयत्रित होकर पलटी खा गया। हाईवा में रेत भरी हुई थी और उसके ऊपर 6 से 7 महिलाएं सवार थीं। हाईवा के पलटते ही वे सड़क पर आ गिरीं और बुरी तरह से घायल हो गईं। बताया जा रहा है कि सभी महिलाएं कंदबारी गांव की रहने वाली हैं। हालांकि पूरे मामले में जिम्मेदारों ने किसी भी प्रकार से बात करने से इंकार कर दिया।

Related Topics

Latest News