REWA : ननिहाल जाने के लिए निकले युवक का कुआं में मिला शव, परिजनों ने कहा- जूता और टी-शर्ट कुआं के किनारे मिला है, मतलब उसकी हत्या हुई है

 

                        REWA : ननिहाल जाने के लिए निकले युवक का कुआं में मिला शव, परिजनों ने कहा- जूता और टी-शर्ट कुआं के किनारे मिला है, मतलब उसकी हत्या हुई है

जिले के गढ़ थाना अंतर्गत ननिहाल आए युवक का कुएं में शव मिला है। परिजनों का कहना है कि मृत युवक घर से ननिहाल जाने के लिए निकला था। लेकिन जब कई घंटों तक मामा के घर नहीं पहुंचा तो ननिहाल पक्ष के लोगों ने तलाश शुरू की। आसपास की तलाशी में खेत स्थित कुआं के किनारे जूता और टी-शर्ट मिला। जिसके बाद कुएं से शव बरामद कर पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है। इधर गढ़ पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

शहर से लेकर गांव तक मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार, बहनों ने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर दीर्घायु की कामना

मिली जानकारी के मुताबिक लौर थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव निवासी पियूष द्विवेदी पिता राकेश द्विवेदी (23) शुक्रवार की दोपहर अपने घर से गढ़ स्थित ननिहाल के लिए निकला था। जब देर शाम तक मामा के घर नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश शुरू हुई। परिजन सेमरिया से लेकर गढ़ तक खोजबीन की।

जनता की समस्या से सांसद और विधायक बेख़बर : एक ऐसा गांव जहाँ बारिश आते ही 200 मीटर के ऐरिया में भर जाता है पानी, अति-आवश्यक कार्य होने पर ही जूता हाथ में लेकर निकलते है लोग

तभी तलाशी के दौरान ननिहाल पक्ष के खेत पर बने कुआं के किनारे जूता और टी-शर्ट दिखा। तब रात में ही कुआं में कांटा आदि डालकर शव निकाला गया। इधर पियूष की कुआं में लाश मिलने पर परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। पीड़ित परिवार का कहना है कि जूता और टी-शर्ट कुआं के किनारे मिला है, जिससे साफ है कि उसकी हत्या की गई है।

लापता किशोरी महाराष्ट्र से बरामद : प्यार का झूठा बहाना बताकर 7 माह तक किया रेप , आरोपी के हवाले करने वाला भाई भी पहुंचा जेल

गढ़ पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार

गढ़ पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन के सुपुर्द कर दिया है। थाना पुलिस प्रथम दृष्टया आत्महत्या मान कर ही चल रही है। परिजनों के आरोप के बाद पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्थिति और साफ होगी। जांच में जो भी तथ्य आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Related Topics

Latest News