यात्रीगण कृपया ध्यान दें : 17 माह से बंद बिलासपुर-भोपाल ट्रेन एक बार फिर हुई शुरू : केवल कंफर्म टिकट वाले यात्री ही कर सकेंगे सफर

 
यात्रीगण कृपया ध्यान दें : 17 माह से बंद बिलासपुर-भोपाल ट्रेन एक बार फिर हुई शुरू : केवल कंफर्म टिकट वाले यात्री ही कर सकेंगे सफर

करीब 17 माह पहले बंद हुई बिलासपुर-भोपाल ट्रेन एक बार फिर शुरू हो गई। रेलवे विभाग ने कोविंड के चलते बंद की ट्रेन को शनिवार से फिर शुरू कर दिया है। हालांकि इस बार ट्रेन कुछ स्टेशनों पर नहीं रुकेगी, जिससे उन स्टेशनों के यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा।

हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर : इंदौर से नागपुर और अहमदाबाद जाने के लिए 20 सितंबर से इंडिगो एयरलाइंस द्वारा फ्लाइट की शुरुआत

शनिवार को बिलासपुर-भोपाल ट्रेन बिलासपुर से चलकर दमोह पहुंची और मुसाफिरों को लेकर भोपाल के लिए रवाना हो गई। तत्काल टिकट बंद होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं पहले तत्काल में यात्री अपना टिकट करा कर ट्रेन में सफर कर सकते थे, लेकिन अब नए आदेश के तहत ट्रेन में केवल कंफर्म टिकट वाले यात्री ही सफर कर पाएंगे और इसके लिए उन्हें 1 दिन पहले ही बुकिंग करानी होगी।

अजब गजब प्रेम : 43 साल की महिला को 11 साल छोटे पुलिस कांस्टेबल से हुआ प्यार, बोली; राधा की तरह पवित्र है मेरा प्रेम : तिरंगा लेकर धरने पर बैठी महिला

छोटे स्टेशनों पर नहीं रुकेगी ट्रेन

वहीं करीब आधा दर्जन से अधिक छोटे स्टेशनों पर ट्रेन नहीं रुकेगी। नई व्यवस्था के तहत दमोह से कटनी के बीच केवल पथरिया और बांदकपुर में स्टॉपेज रहेगा। जिससे कारण बाकी स्टेशनों के यात्री इस सफर का लाभ नहीं ले पाएंगे। इसके साथ ही ट्रेन का किराया भी बढ़ा दिया गया है। जहां पहले 10 रुपए लिया जाता था अब वहीं 20 रुपए किराया लिया जाएगा।

Related Topics

Latest News