MP : यात्रियों को बड़ी राहत : अब 28 सितम्बर से पटरी पर कटनी से बिलासपुर के लिए दौड़ेगी मेमू ट्रेन : देखें समय सारणी

 

MP : यात्रियों को बड़ी राहत : अब 28 सितम्बर से पटरी पर कटनी से बिलासपुर के लिए दौड़ेगी मेमू ट्रेन : देखें समय सारणी

जबलपुर. रेलवे अब यात्रियों की सुविधा को देखते हुए मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ के बीच मेमू ट्रेन चलाने जा रही है। 28 सितम्बर से जलने वाली मेमू ट्रेन कटनी से बिलासपुर के बीच चलेगी। मेमू ट्रेन के चलने से दोनों प्रदेशों के लाखों यात्रियों को फायदा होगा। अभी तक केवल जबलपुर मंडल में ही मेमू ट्रेनें चल रही है।

बहन के साथ क्रूरता : होटल के कमरे में बॉयफ्रेंड के साथ रंगे हाथ पकड़ी गई बहन, अचानक पहुंचा भाई और मच गया बवाल ....

कटनी से बिलासपुर के बीच मेमू ट्रेन स्टेशनों पर स्टोपेज की समय सारणी जारी कर दी गई है। यह ट्रेन गाड़ी संख्या 08747 बिलासपुर से कटनी के लिए सुबह 6 बजे रवाना होगी और पैसेंजर ट्रेन की तरह एमपी और छत्तीसगढ़ के बीच पड़ने वाले सभी स्टेशन पर रुकेगी और कटनी दिन दो बजे पहुंचेगी। बापस कटनी से बिलासपुर के लिए गाड़ी 08748 दोपहर 2;20 बजे रवाना होगी।

दिवाली से पहले कर्मचारियों को खुशखबरी : 7 लाख कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और पेंशनरों को राहत भत्ता देने का आदेश

बिलासपुर-कटनी मेमू ट्रेन का टाइम टेबल

मेमू ट्रेन बिलासपुर से 06:00 बजे चल कर उसलापुर 06:13 बजे, घुटकू 06:21 बजे, कलमीटार 06:29 बजे, करगी रोड़ 06:36 बजे, सलका रोड़ 06:47 बजे, बेलगहना 06:54 बजे, टेंगनमाड़ा 07:05 बजे, खोंगसरा 07:14 बजे , भनवारटंक 07:30 बजे , खोडरी 07:45 बजे , सारबहरा 07:54बजे , पेंड्रारोड़ 08:08 बजे , हर्री 08:16 बजे, वेंकटनगर 08:26 बजे, निगौरा 08:34 बजे, जैतहरी 08:43 बजे, छुलहा 08:52 बजे, अनूपपुर 09:06 बजे, अमलाई 09:27 बजे, बुढ़ार 09:37 बजे, छादा 09:47 बजे, सिंहपुर 10:04 बजे, शहडोल 10:46 बजे, बधवाबारा 11:03 बजे, घुनघुटी 11:14 बजे, मुदरिया 11:27 बजे, बिरसिंहपुर 11:34 बजे, नौरोजाबाद 11:42 बजे, करकेली 11:54 बजे, उमरिया 12:08 बजे, लोरहा 12:19 बजे, चंदिया रोड़ 12:29 बजे, विलायतकलां रोड 12:39 बजे, रूपोंद 12:55 बजे, झलवारा 13:15 बजे और 14:00 बजे कटनी पहुंचेगी।

STUDY : विधवा महिला से शादी करने के फायदे जान चौक जाएंगे आप, चमक उठेगी किस्मत : पढ़िए

कटनी से बिलासपुर मेमू ट्रेन का टाइम टेबल

मेमू ट्रेन कटनी से 14:20 बजे चल कर झलवारा 14:50 बजे, रूपोंद 15:03 बजे, विलायतकलां रोड 15:12 बजे, चंदिया रोड 15:20 बजे, लोरहा 15:31 बजे, उमरिया 15:42 बजे, करकेली 15:54 बजे, नौरोजाबाद 16:05 बजे, बिरसिंहपुर 16:14 बजे, मुदारिया 16:22 बजे, घुनघुटी 16:32 बजे, बधवाबारा 16:45 बजे, शहडोल 17:07 बजे, सिंहपुर 17:19 बजे, छादा 17:26 बजे, बुढ़ार 17:33 बजे, अमलई 17:43 बजे, अनूपपुर 18:00 बजे, छुलहा 18:16 बजे, जैतहरी 18:25 बजे, निगौरा 18:34 बजे, वेंकटनगर 18:42 बजे, हर्री 18:52 बजे, पेंड्रारोड़ 19:06 बजे, सारबहरा 19:16 बजे, खोडरी 19:30 बजे, भवरटोंक 19:48 बजे, खोंगसरा 20:05 बजे, टेंगनमाड़ा 20:16 बजे, बेलगहना 20:26 बजे, सलका रोड 20:36 बजे, करगी रोड 20: 44 बजे, कलमिटार 20:53 बजे, घुटकू 21:01 बजे, उसलापुर 21:10 बजे और 22:15 बजे बिलासपुर पहुंचेगी।

वही दूसरी ओर जबलपुर को जल्द दो नई एक्सप्रेस ट्रनों की सौगात देने मिलने जा रही है। दोनों ट्रेनों का नियमित समय सारिणी जल्द जारी कर दी जाएगी। पश्चिम-मध्य रेलवे प्रशासन के मुताबिक जबलपुर स्टेशन से दो साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन सुविधा जल्द मिलन जा रही है। इनमें से एक है आसनसोल-अहमदाबाद जबकि दूसरी ट्रेन है जसडीह-पुणे। ये दोनों ही ट्रेनं जबलपुर जंक्शन से हो कर गुजरेगी। इससे जबलपुर के रेल यात्रियों को अहमदमाबाद, पुणे, आसनसोल और जसडीह आने-जाने में सुविधा मिलेगी।

Related Topics

Latest News