REWA : संजय गांधी अस्पताल में नर्स असुरक्षित : गुस्साए परिजनों ने गाली देते हुए नर्स पर छोड़ा हाथ, देखें मारपीट का वायरल वीडियो

 
REWA : संजय गांधी अस्पताल में नर्स असुरक्षित : गुस्साए परिजनों ने गाली देते हुए नर्स पर छोड़ा हाथ, देखें मारपीट का वायरल वीडियो

( ग्राउंड एमपी 17 ऋतुराज द्विवेदी की रिपोर्ट ) रीवा शहर के संजय गांधी अस्पताल में नर्स के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है। पीड़ित नर्स की मानें तो मंगलवार की रात एक वृद्ध की मौत हो गई थी। तब गुस्साए परिजनों ने पहले चिकित्सकों को गालियां दी। फिर नर्स रूम में पहुंचकर मेरे उपर हाथ छोड़ दिया। हालांकि SGMH के मेडिसिन वार्ड में पदस्थ स्टाफ नर्स के साथ गाली-गलौज और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने की शिकायत अमहिया पुलिस ने दर्ज कर ली है।

रीवा से शहडोल मार्ग के बीच अब सफर करना होगा महंगा : 15 अक्टूबर के बाद स्टेट हाईवे में एक साथ दो स्थानों पर टोल प्लाजा शुरू करने की तैयारी

​पुलिस की मानें तो स्टाफ नर्स प्रमिला डाबर और वर्षा डोंगरे की शिकायत पर प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 294, 353, 332, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। एफआईआर में जिन लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत की गई है। उनमें विपिन अग्रिहोत्री, बालेन्द्र अग्रिहोत्री निवासी लोहदवार थाना रायपुर कर्चुलियान और विजय अग्रिहोत्री निवासी पडरा थाना सगरा शामिल है।

आरोप : नर्स देखती रह गई मोबाइल और हो गई मरीज की मौत, कलेक्टर को मौके पर बुलाने के लिए अड़े रहे परिजन, SDM समझाइश देने पहुंचे अस्पताल

रात में वारदात, सुबह वीडियो वायरल

                   

अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि नर्स के साथ गाली-गलौज और हंगामा-प्रदर्शन किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। वीडियो में मृतक के परिजन स्टाफ नर्सों के साथ अभद्रता करते हुए शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सही है या उसे एडिट किया गया है, इसकी जांच की जा रही है।

उपचार के दौरान वृद्ध ने तोड़ा था दम

बता दें कि मंगलवार की रात 8 बजे एसजीएमएच की चौथी मंजिल के मेडिसिन वार्ड में भर्ती रहे मोतीलाल अग्रिहोत्री (90) निवासी पडरा ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। मौत के बाद परिजनों ने चिकित्सकों व स्टाफ नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बवाल मचाया था। एक घंटे तक चले हंगामे के बाद एडीएम मौके पर पहुंचे। जिनके आश्वासन पर परिजन शांत हुए। फिर बुधवार की दोपहर स्टॉफ नर्स ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए थाने में शिकायत की।


ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या गूगल न्यूज़ या ट्विटर पर फॉलो करें. www.rewanewsmedia.com पर विस्तार से पढ़ें  मध्यप्रदेश  छत्तीसगढ़ और अन्य ताजा-तरीन खबरें

विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें  7694943182, 6262171534

Related Topics

Latest News