SATNA : इनाम लूटने पन्ना और सतना की पुलिस आपस में भिड़ीं : रीवा, सतना और पन्ना में तीनों आरोपी ने दिया था चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम

 

SATNA : इनाम लूटने पन्ना और सतना की पुलिस आपस में भिड़ीं : रीवा, सतना और पन्ना में तीनों आरोपी ने दिया था चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम

चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह को पकड़कर इनाम पाने के लिए मप्र की सतना और पन्ना जिले की पुलिस आपस में भिड़ गई। यूपी के शामली के बाबरिया गैंग के सदस्यों को पकड़ने के दौरान यह स्थिति बनी। इन्होंने रीवा, सतना और पन्ना में सिलसिलेवार चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया है। दोनों जिलों की पुलिस की ओर से जमकर धक्का-मुक्की भी की गई।

प्यार में पागल युवक का कारनामा : सिरफिरे प्रेमी ने एक तरफा प्यार में पागल होकर युवती के घर में घुसकर मारा चाकू, फिर खुद का भी काट लिया गला

सतना में चोरी की वारदात की थी

5 सितंबर को सतना में 4 चेन स्नेचिंग की घटनाएं हुई थीं। इस पर एसपी धर्मवीर सिंह ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए। आरोपियों पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया गया। 6 सितंबर को पन्ना में 2 चेन स्नेचिंग की घटनाएं हुईं। हुलिया के आधार पर जब पुलिस ने फुटेज चेक किए तो वही आरोपी निकले, जिन्होंने सतना में चोरी की वारदात की थी। आरोपी बहुत शातिर थे, इसलिए पन्ना एसपी धर्मराज मीणा ने भी कोतवाली टीआई अरुण सोनी के नेतृत्व में टीम गठित कर दी।

प्यार में पागल युवक का कारनामा : सिरफिरे प्रेमी ने एक तरफा प्यार में पागल होकर युवती के घर में घुसकर मारा चाकू, फिर खुद का भी काट लिया गला

जवानों और अधिकारियों में हुई धक्का-मुक्की

पन्ना पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी सतना के चित्रकूट से मझगंवा के रास्ते पहाड़ीखेरा होते हुए पन्ना आए हैं। पुलिस ने मुखबिर एक्टिव किए तो पता चला कि आरोपी चित्रकूट में हैं। इस पर पन्ना पुलिस चित्रकूट पहुंची और पीली कोठी आश्रम के पास उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पन्ना पुलिस आरोपियों को लेकर रवाना होने ही वाली थी कि सतना पुलिस वहां आ गई। उन्होंने अपना इलाका बताते हुए आरोपियों को अपने कब्जे में ले लिया। सतना पुलिस वर्दी में नहीं थी, इस कारण पन्ना कोतवाली टीआई और देवेंद्र नगर थाना प्रभारी ने सतना पुलिस से बहस शुरू कर दी। जवानों और अधिकारियों में धक्का-मुक्की भी हुई। वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद पन्ना पुलिस को पता चला कि सिविल ड्रेस में सतना पुलिस है तो मामला शांत हुआ। इस पर आरोपियों को नयागांव पुलिस को सौंप दिया गया।

सतना अमझर पहाड़ी में मिला महिला का अधजला शव, आरोपी ने पहचान छिपाने महिला की हत्या कर शव को जलाने की कोशिश

सादा कपड़ों और मिस कम्युनिकेशन के कारण बनी स्थिति

सतना एसपी धर्मवीर यादव ने बताया कि सोमवार को सोमवती अमावस्या के कारण चित्रकूट में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी। दोनों जिलों की पुलिस इन्फॉर्मेशन शेयर कर रही थी। सिविल ड्रेस और मिस कम्युनिकेशन के कारण ऐसी स्थिति बनी थी। जिसे बाद में संभाल लिया गया। मैं दोनों जिलों की पुलिस टीम में शामिल लोगों को इनाम की राशि देने का आदेश जारी कर रहा हूं। चूंकि पहले अपराध हमारे जिले में घटित हुआ था तो हमारे 4 थानों की पुलिस आरोपियों से पूछताछ करेगी। उसके बाद पन्ना पुलिस को सौंपा जाएगा।

11वीं की छात्रा से अपहरण और गैंगरेप का मामला उजागर; आरोपी को बचाने बीजेपी नेताओं का थाने में लगा जमावड़ा : सिर्फ छेड़छाड़ का केस दर्ज

पन्ना एसपी धर्मराज मीणा ने कहा - मिस अंडरस्टैंडिंग जैसी कोई बात नहीं है। मेरी सतना एसपी से लगातार बातचीत हो रही थी और यह दोनों जिलों की पुलिस का साझा कार्यक्रम था। हमने आरोपियों पर 10000 का इनाम घोषित किया था, जिसे संयुक्त टीम को प्रदान किया जाएगा।

Related Topics

Latest News