MP : बड़ी संख्या में पहुंचे युवक-युवती : 870 युवाओं ने दिया इंटरव्यू, 194 को मिली नौकरी

 

MP : बड़ी संख्या में पहुंचे युवक-युवती : 870 युवाओं ने दिया इंटरव्यू, 194 को मिली नौकरी

सुबह से कई युवा रोजगार की उम्मीद लेकर घर से निकले थे और शाम को लौटे तो इनमें से कई के चेहरे पर खुशी थी। मौका था शुक्रवार को शहर के अग्रणी ओल्ड जीडीसी (माता जीजाबाई गर्ल्स पीजी कॉलेज) में आयोजित ओपन प्लेसमेंट का। इसमें इंदौर के अलावा देपालपुर, सांवेर, महू, गौतमपुरा से भी बड़ी संख्या में युवक-युवती पहुंचे। कुल 870 युवाओं का रजिस्ट्रेशन और इंटरव्यू हाथोहाथ हुआ। मौके पर ही 194 युवाओं को नौकरी भी मिल गई।

मृत गायों के साथ अमानवीयता : ट्रैक्टर ट्राली के पीछे गाय के शव का घसीटते हुए वीडियो वायरल : लापरवाह कर्मचारी दो कर्मचारी हुए निलंबित

यूजी और पीजी अंतिम वर्ष के वर्तमान व पासआउट के लिए था यह अवसर

ओपन प्लेसमेंट यूजी व पीजी अंतिम वर्ष के वर्तमान व पासआउट छात्र-छात्राओं के लिए था। इसे स्वामी विवेकानंद करियर गाइडेंस सेल एवं प्लेसमेंट सेल के माध्यम से लगाया गया। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. श्री द्विवेदी एवं जिला नाेडल अधिकारी डॉ. मनीषा शर्मा पांडे ने बताया प्लेसमेंट में बैंकिंग, फाइनेंस व टेक्नाेलॉजी सहित विभिन्न सेक्टर की 10 कंपनियां शामिल हुईं।

Related Topics

Latest News