MP : आज जारी हो सकती है चयनित शिक्षकों की अंतिम सूची : नियुक्ति पत्र दिए जाने की कवायद हुई तेज

 

MP : आज जारी हो सकती है चयनित शिक्षकों की अंतिम सूची : नियुक्ति पत्र दिए जाने की कवायद हुई तेज

भोपाल । चयनित शिक्षकों की अंतिम सूची जारी होने के बाद अब उन्हें नियुक्ति पत्र दिए जाने की कवायद तेज हो गई है। करीब 12 हजार 43 चयनित शिक्षकों को गुरुवार तक नियुक्ति पत्र जारी किए जा सकते हैं। जिनका प्रतीक्षा सूची में नाम है, वे 18 अक्टूबर तक अपील कर सकते हैं। लोक शिक्षण संचालनालय की समिति सुनवाई कर समाधान करेगी। संचालनालय से मिली जानकारी के अनुसार अंतिम चयन सूची में 8,342 उच्च माध्यमिक शिक्षक और 3,701 माध्यमिक शिक्षक हैं। प्राविधिक चयन सूची और प्रतीक्षा सूची का पूर्व में प्रकाशन किया गया था। इसमें शामिल अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के सत्यापन के बाद अंतिम सूची जारी की गई है।

MP में घरेलू गैस सिलेंडर के रेट एक बार फिर बढे : इन शहरों में सबसे महंगा सिलेंडर, पढ़िए क्या है रेट

दरअसल, प्रदेश में वर्ष 2018 में करीब 30 हजार पदों के लिए शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी। फरवरीमार्च 2018 में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया गया। वर्ग-1 और वर्ग-2 में करीब पांच लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। इसमें करीब ढाई लाख अभ्यर्थी पास हुए, लेकिन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सिर्फ 20,672 पद ही स्वीकृत किए गए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन का काम पूरा हो गया था।

CM शिवराज की सख्त चेतावनी कहा, ' किसी को नौकरी करने लायक नहीं छोडूंगा ' 

अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र की मांग कर रहे थे, लेकिन आरक्षण का मामला हाईकोर्ट में होने के कारण नियुक्ति प्रक्रिया अटकी थी। गौरतलब है कि चयनित शिक्षक लंबे समय से जल्द नियुक्ति की मांग कर रहे हैं। इस मांग की खातिर कभी चयनित शिक्षक संघ के अभ्यर्थियों ने डीपीआइ परिसर में मुर्गा बनकर विरोध जताया तो कभी महिलाएं मुख्यमंत्री के नाम राखी-मिठाई लेकर भी पहुंची, ताकि उनसे उपहार में नियुक्ति पत्र मांग सकें। अभी अभ्यर्थियों को अपने गृह जिले में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ज्वाइनिंग देनी होगी। इसके बाद पांच दिन का प्रशिक्षण होगा।

Related Topics

Latest News