INDORE : MBA में आन द स्पाट एडमिशन 9 अक्टूबर को शुरू, नौकरी पेशा उम्मदवारों को दिखाने होंगे दस्तावेज, वहीं स्वयं के व्यवसायी को देना होगा शपथ पत्र

 

INDORE : MBA में आन द स्पाट एडमिशन 9 अक्टूबर को शुरू, नौकरी पेशा उम्मदवारों को दिखाने होंगे दस्तावेज, वहीं स्वयं के व्यवसायी को देना होगा शपथ पत्र

इंदौर। नौकरीपेशा लोगों के लिए इंस्टिट्यूट आफ मैनेजमेंट स्टडीज (आइएमएस) से संचालित एमबीए एग्जीक्यूटिव कोर्स की सीटें नहीं भर पाई है। अब आइएमएस ने तुरंत सीटों पर प्रवेश देने का विचार किया है। अब शनिवार को कोर्स में आन द स्पाट एडमिशन देने की व्यवस्था रखी है। उम्मीदवारों को दस्तावेज साथ रखना होंगे, जिसमें मार्कशीट-एक्सपीरियंस लेटर भी जरूरी है। हालांकि विभाग ने दस्तावेजों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।

नवरात्रि का त्योहार 7 अक्टूबर से शुरू : 9 दिनों में पहने इन रंगों के कपड़े, आइए जानते हैं नवरात्रि के दिन रंग और उनका महत्व

सत्र 2021-22 में एमबीए एग्जीक्यूटिव (120 सीटें) को नान सीईटी में शामिल किया गया। इसके चलते कोर्स में ग्रेजुएशन खत्म कर चुके विद्यार्थियों ने आवेदन किया। जबकि यह कोर्स नौकरीपेशा लोगों के लिए संचालित होता है, जिसमें पांच साल का अनुभव जरूरी है। अधिकारियों के मुताबिक कई विद्यार्थियों ने इस साल अपना बीए-बीकाम और बीबीए खत्म किया था। ये विद्यार्थी कोर्स के लिए पात्रता नहीं रखते थे। इसके चलते इनका आवेदन निरस्त किया है। अगस्त में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई थी, लेकिन सितंबर तक भी कोर्स में सिर्फ पचास फीसदी सीटों पर प्रवेश हो पाए।


Related Topics

Latest News