MP : यात्रीगण कृपया ध्यान दें : आज 1 अक्टूबर से इंदौर से चलने वाली इन पांच ट्रेनों का बदला समय

 

MP : यात्रीगण कृपया ध्यान दें : आज 1 अक्टूबर से इंदौर से चलने वाली इन पांच ट्रेनों का बदला समय

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से शुरू होने वाली कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। यह समय परिवर्तन 1 अक्टूबर से लागू होगा। इसके चलते इंदौर से चलने वाली कुछ ट्रेनों का भी समय बदला है, जिसमें इंदौर कोचुवेली स्पेशल एक्सप्रेस, इंदौर-बरेली स्पेशल एक्सप्रेस, इंदौर वेरावल स्पेशल एक्सप्रेस आदि ट्रेनें शामिल हैं। जिनके समय में थोड़ा परिवर्तित किया गया है।

एसपी का गुंडों से वन टू वन : फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सांप्रदायिक माहौल खराब करने वालों की बनेगी गुंडा फाइल

रेलवे पीआरओ खेमराज मीना ने बताया कि इंदौर से चलने वाली पांच ट्रेनों के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है। यह समय परिवर्तन 1 अक्टूबर से लागू होगा। हालांकि समय में ज्यादा परिवर्तन नहीं हुआ है। ट्रेनों के निकलने में करीब पांच मिनट का अंतर आया है। वहीं दूसरी तरफ बिलासपुर इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस और जबलपुर इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस का ठहराव भी अब 1 अक्टूबर से मदन मदल स्टेशन पर नहीं होगा।

अगले 24 घंटों में इंदौर समेत 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी : अलग-अलग जगह बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत

इन गाड़ियों का बदला समय

गाड़ी संख्या स्टेशन वर्तमान प्रस्थान समय परिवर्तित प्रस्थान समय
02645 कोचुवेली स्पेशल एक्सप्रेस इंदौर 16.50 16.45
04319 बरेली स्‍पेशल एक्‍सप्रेस इंदौर 16.47 16.45
09304 वेरावल स्‍पेशल एक्सप्रेस इंदौर 22.25 22.20
09333 बिकानेर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस इंदौर 13.30 13.40
09773 इंदौर जयपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस इंदौर 22.25 22.20

दो ट्रेन नहीं रुकेंगी मदन महल स्टेशन पर

रेलवे पीआरओ ने बताया कि गाड़ी संख्या 08234 बिलासपुर इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 02292 जबलपुर इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 1 अक्टूबर से 31 जनवरी 2022 तक मदन महल स्टेशन पर नहीं रुकेगी। उन्होंने बताया कि जबलपुर मंडल के मदन महल स्टेशन के प्लेटफॉम क्रं.1 को तोड़कर अप लूप लाइन का काम किया जाना प्रस्तावित है। इसके चलते जबलपुर और बिलासपुर से इंदौर आने वाली दो स्पेशल ट्रेन मदन महल स्टेशन पर नहीं रुकेगी।

Related Topics

Latest News