REWA : युवक पर प्राणघातक हमला : घायल युवक को आनन-फानन में इलाज कराने परिजन SGMH पहुंचे, पीड़ित सर्जिकल वार्ड में भर्ती : जांच में जुटी पुलिस

 

REWA : युवक पर प्राणघातक हमला : घायल युवक को आनन-फानन में इलाज कराने परिजन SGMH पहुंचे, पीड़ित सर्जिकल वार्ड में भर्ती : जांच में जुटी पुलिस

रीवा जिले के गुढ़ थाना अंतर्गत धाधी गांव में एक युवक पर प्राणघातक हमला हुआ है। वारदात के बाद परिजन थाने को सूचना देते हुए अपने स्तर से घायल का इलाज कराने संजय गांधी अस्पताल पहुंचे है। पीड़ित को सर्जिकल वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। हालांकि पुलिस को अभी विवाद की पूरी कहानी नहीं पता है। लेकिन गुढ़ थाने के प्रधान आरक्षक घायल का बयान लेने अस्पताल पहुंचे है। अब आगे की कार्रवाई एक्सरे रिपोर्ट और डॉक्टर द्वारा बनाई गई एमएलसी के बाद होगी।

REWA GOOD NEWS : यात्रियों के लिए जल्द शुरू होने जा रही दिवाली स्पेशल ट्रेन, इस तारीख को हबीबगंज से रीवा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन : ये होगा समय

गुढ़ थाना प्रभारी आराधना​ सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात 11 बजे के आसपास धाधी गांव के केवट परिवार के बीच विवाद हुआ है। प्रथम दृष्टया मामला पुराने विवाद का प्रतीत होता है। ग्रामीणों के मुताबिक बैजनाथ केवट पर परिवार के ही बेताल केवट, भूरा केवट और शिवनाथ केवट ने लाठी और डंडे से प्रहार किया है।

सुसाइड प्वाइंट बना संजय गांधी अस्पताल : फिर निजी सफाईकर्मी ने चौथी मंजिल से लगाई छलांग, आधे घंटे बाद युवक ने तोडा दम तो भाई ने मचाया हंगामा

गंभीर रूप से घायल युवक को आनन-फानन में इलाज कराने परिजन सीधे एसजीएमएच पहुंचे थे। हालांकि अस्पताल चौकी पुलिस को मामले की कोई जानकारी नहीं है। एसजीएमएच के चौकी प्रभारी एके दुबे ने बताया कि देर रात अस्पताल पहुंचे होंगे। इसलिए चौकी नहीं आएं। हो सकता है शनिवार की दोपहर तक चिकित्सकों की टीम चौकी को प्रकरण भेजे। जिसके बाद मामला पता चलेगा।

Related Topics

Latest News