REWA : दो अलग-अलग सड़क हादसों में 2 युवकों की मौत : नाजुक हालत में SGMH में भर्ती कर उपचार के दौरान मौत, PM के बाद सौंपी गई डेड बॉडी

 

REWA : दो अलग-अलग सड़क हादसों में 2 युवकों की मौत : नाजुक हालत में SGMH में भर्ती कर उपचार के दौरान मौत, PM के बाद सौंपी गई डेड बॉडी

सतना जिले के दो युवक की दो अलग-अलग सड़क हादसों में जान चली गई। पुलिस के मुताबिक पहला युवक पन्ना जिले में हुए हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था। जबकि दूसरा युवक अमरपाटन में हुई दुर्घटना का शिकार हो गया। दोनों को नाजुक हालत में रीवा के संजय गांधी स्मृति हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था। जहां दोनों की रविवार की सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई थी। SGMH चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों के शव को पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

जसो: अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक जख्मी

मिली जानकारी के मुताबिक जीवेन्द्र तिवारी पुत्र रमाशंकर तिवारी (38) निवासी सुरदहा थाना जसो जिला सतना बीते दिन पन्ना जिले के समीपी ग्राम गया था। यहां बाइक को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। दुर्घटनाग्रस्त युवक को पुलिस की मदद से पन्ना जिला अस्पताल ले जाया गया। लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया। जहां सर्जरी विभाग के आईसीयू वार्ड भर्ती रहे युवक ने दम तोड दिया।

उचेहरा: उपचार के दौरान युवक ने तोड़ा दम

SGMH चौकी पुलिस ने बताया कि सतना जिले के अमरपाटन थाना अंतर्गत बीते दिन हुए हादसे में राज कुमार कुशवाहा पुत्र मुन्ना कुशवाहा (24) निवासी लगरगवां थाना उचेहरा को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। गंभीर हालत में युवक को सतना से रेफर कर रीवा एसजीएमएच भेजा गया था। आकस्मिक विभाग पहुंचे युवक को चिकित्सकों ने सर्जरी वार्ड में भर्ती कर उपचार शुरू किया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

संदिग्ध मौत पर तीन दिन चला बवाल : 302 हत्या का प्रकरण दर्ज करने के बाद परिजन मानें, पुलिस प्रशासन ने ली राहत की सांस

Related Topics

Latest News