REWA : पंचायत चुनाव प्रशिक्षण के लिए नईगढ़ी में 8 मास्टर ट्रेनर तैनात

 

REWA : पंचायत चुनाव प्रशिक्षण के लिए नईगढ़ी में 8 मास्टर ट्रेनर तैनात

पंचायत निर्वाचन में जनपद पंचायत नईगढ़ी में प्रथम चरण में चुनाव संपन्न कराया जाएगा। जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच तथा पंच पदों के लिए मतदान 6 जनवरी 2022 को निर्धारित मतदान केन्द्रों में प्रात: 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। मतदान संपन्न कराने के लिए तैनात मतदान दल के सदस्यों को प्रशिक्षण देने के लिए जनपद पंचायत नईगढ़ी में 10 मास्टर ट्रेनर तैनात किए गए हैं।

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने हासिल की एक और उपलब्धि : मरीज की दाई किडनी की 90% ब्लाक नस को सफलतापूर्वक खोला

इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार मास्टर ट्रेनर के रूप में सहायक प्राध्यापकगणों डॉ. एसडी पाण्डेय, डॉ. कृष्णचन्द्र मिश्रा ग्रंथपाल, डॉ. अभिषेक कुमार क्रीड़ा अधिकारी, डॉ. रजनीश त्रिपाठी, डॉ. सनकादिक लाल मिश्रा, डॉ. सुखेन्द्र चौधरी, डॉ. सुजान सिंह लोधी तथा डॉ. मोहम्मद अरशद अहमद को तैनात किया गया है। इन मास्टर ट्रेनरों द्वारा जनपद पंचायत तथा क्लस्टर स्तर पर चुनाव का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Related Topics

Latest News