REWA जिले में तीसरी लहर का बड़ा विस्फोट : 13 जनवरी को मिले 61 पॉजिटिव ; एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 112

 

REWA जिले में तीसरी लहर का बड़ा विस्फोट : 13 जनवरी को मिले 61 पॉजिटिव ; एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 112

रीवा.13 जनवरी रीवा जिले में कोरोनावायरस की तीसरी लहर का बड़ा विस्फोट 13 जनवरी को 61 मरीज पिछले 3 दिन की बात की जाए तो मरीजों का शतक मंगलवार को 33 बुधवार को 30 गुरुवार को 61 बात करें 3 दिनों की तो 124 मरीज में जिसमें से 42 रीवा के गोविंदगढ़ के 4 गंगेव एक रायपुर कर्चुलियान 5 मऊगंज एक हनुमाना एक जवा 3 सिरमौर 4 वही त्योथर में एक भी मरीज नहीं मिला गुरुवार को आरटी पीसीआर की 1481 जांच में जांचों में यह मरीज मिले एंटीजन की 98 जांचों में एक भी मरीज नहीं मिला सरकारी आंकड़े के अनुसार रीवा में आज तक  16618 मरीज मिले है. 

REWA जिले में तीसरी लहर का बड़ा विस्फोट : 13 जनवरी को मिले 61 पॉजिटिव ; एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 112

REWA जिले में तीसरी लहर का बड़ा विस्फोट : 13 जनवरी को मिले 61 पॉजिटिव ; एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 112

PREVIOUS CORONA UPDATE

जिले में बुधवार को कोरोना का शतक पूरा हो गया है। यहां 12 जनवरी को आई कोरोना रिपोर्ट में 30 नए पॉजिटिव मिले है। संक्रमित केसों में रीवा अर्बन में 26, गोविंदगढ़ में 3 और त्योंथर में 1 केस आया है। वहीं गंगेव, सिरमौर, रायपुर कर्चुलियान, नईगढ़ी, मऊगंज, हनुमना और जवा में राहत की खबरें है।

राजेन्द्र शुक्ल की एक और पहल : एक लाख युवाओं ने कराया रोजगार पंजीयन : 8 हजार युवाओं को मिला स्वरोजगार

फिलहाल स्वास्थ्य अमला संक्रमित मरीजों की हिस्ट्री खंगाल रहा है। चर्चा है कि संक्रमित मरीज ज्यादार बाहर से लौटे है। वहीं कई लोग कोविड पॉजिटिव के संपर्क में आने के बाद सं​क्रमित हुए है। प्रशासन द्वारा एहतियात के तौर पर सभी को होम क्वारंटाइन कराया जा रहा है। जिससे संक्रमण आगे न बढ़ सके।

रीवा के किसान ने कराया देश में कोरोना का सबसे लंबा इलाज; फिर भी नहीं बची जान : 8 महीने से चेन्नई में थे भर्ती, लंदन के डॉक्टर कर रहे थे इलाज

CMHO डॉ. बीएल मिश्रा ने बताया कि देर शाम जारी हुई कोरोना बुलेटिन में 30 नए संक्रमित मिले है। 13 जनवरी को 1481 संदिग्धों की जांच की गई थी। जिसमे RTPCR के 1435 जांच में 30 तो एंटीजन 117 सेंपल में 0 संक्रमित आए है। बता दें कि बीते 22 दिन के भीतर 125 संक्रमित मरीज सामने आ चुके है।

महिला होमगार्ड ने दिखाया वर्दी का रौब : भरे बाजार युवक को जड़ा तमाचा : देखें वायरल वीडियो

12 जनवरी को मिले 30 पॉजिटिव के बाद ​एक्टिव मरीजों की संख्या 112 हो गई है। वहीं 2 ​मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। दावा है कि स्वास्थ्य विभाग के एक दर्जन से ज्यादा लोग चपेट में आ चुके है। ऐसे में श्याम शाह मेडिकल कॉलेज, एसजीएमएच, जीएमएच और जिला अस्पताल में हड़कंप की स्थितियां है।

रीवा: हाल ही में मिले संक्रमित

20 दिसंबर: 1 पॉजिटिव केस (रिपोर्ट निगेटिव आई)

29 दिसंबर: 1 पॉजिटिव केस (रिपोर्ट निगेटिव आई)

2 जनवरी: 6 पॉजिटिव केस (रिपोर्ट निगेटिव आई)

4 जनवरी: 3 पॉजिटिव केस (रिपोर्ट निगेटिव आई)

5 जनवरी: 2 पॉजिटिव केस (रिपोर्ट निगेटिव आई)

6 जनवरी: 3 पॉजिटिव केस (होम क्वारंटाइन)

7 जनवरी: 8 पॉजिटिव केस (होम क्वारंटाइन)

8 जनवरी: 6 पॉजिटिव केस (होम क्वारंटाइन)

9 जनवरी: 12 पॉजिटिव केस (होम क्वारंटाइन)

10 जनवरी: 20 पॉजिटिव केस (होम क्वारंटाइन)

11 जनवरी: 33 पॉजिटिव केस (होम क्वारंटाइन)

12 जनवरी: 30 पॉजिटिव केस (होम क्वारंटाइन)

13 जनवरी: 61 पॉजिटिव केस (होम क्वारंटाइन)

Related Topics

Latest News