MP LIVE : सीएम शिवराज, वीडी शर्मा और मंत्री भूपेंद सिंह के खिलाफ केस दर्ज : जानिए पूरा मामला

 

MP LIVE : सीएम शिवराज, वीडी शर्मा और मंत्री भूपेंद सिंह के खिलाफ केस दर्ज : जानिए पूरा मामला

राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने जबलपुर जिला कोर्ट में सीएम शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और मंत्री भूपेंद सिंह के खिलाफ केस फाइल किया है। ओबीसी आरक्षण को लेकर विवेक तन्खा पर तीनों जनप्रतिनिधियों ने टिप्पणी की थी। इस पर विवेक तन्खा ने माफी मांगने के लिए 3 दिन की मोहलत दी थी। विवेक तन्खा की तरफ से पूर्व महाधिवक्ता शशांक शेखर ने केस फाइल किया है। जिला कोर्ट में जल्द इस मामले में सुनवाई होगी।

ईमानदार उपभोक्ताओं से खुली लूट : सरकार लगा रही चूना; हर माह करीब 950 शिकायतें हो रही दर्ज

भोपाल में बच्ची को कुत्तों के नोंचने पर हाईकोर्ट का नोटिस

भोपाल में 4 साल की बच्ची गुड्‌डी पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया था। जबलपुर हाईकोर्ट ने मामले में स्वत: संज्ञान लिया है। कोर्ट ने चीफ सेक्रेटरी, कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त को नोटिस जारी किया है। नोटिस में पूछा है कि ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए आप की क्या तैयारी है? कोर्ट के मामले में संज्ञान लेने के बाद भोपाल में जवाब देने की तैयारी की जा रही है। बच्ची के पिता को 25 हजार रुपए का चेक भी दिया गया है।

दिलीप बिल्डकॉन के दफ्तर पर CBI की टीम ने मारा छापा : CM शिवराज के करीबी माने जाते है दिलीप सूर्यवंशी

Related Topics

Latest News