MP : जानिए रीवा जिले में कहां और कब से लग रहा कोरोना का बूस्टर डोज

 

MP : जानिए रीवा जिले में कहां और कब से लग रहा कोरोना का बूस्टर डोज

REWA NEWS IN HINDI : कोरोना की संभावित तीसरी लहर से पहले 10 जनवरी से देश-प्रदेश सहित रीवा जिले में हेल्थ वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और डॉक्टरों के परामर्श पर 60+ को प्रिकॉशन डोज लगना शुरू हो गया है। 

CMHO डॉ. बीएल मिश्रा (CMHO Dr. BL Mishra) ने बताया कि अभी तक जिले में 1765016 लोगों को पहली डोज और 1674238 लोगों को दोनों डोज लग चुके है। 

यहाँ लगेगा टिका 

सोमवार को रीवा शहर के मेडिकल कॉलेज स्थित मानसिक रोग विभाग और जिला अस्पताल में पहुंचकर टीका लगवा सकते है। इसी तरह ब्लॉक मुख्यालयों में भी प्रिकॉशन डोज भेजी गई है। मैदानी अमला संबंधित अस्पताल में जाकर वैक्सीनेशन करा सकता है।

REWA WEATHER UPDATE : जिले में 9 से 12 जनवरी तक हो सकती है गरज चमक के साथ जोरदार बारिश

यह होंगे पात्र 

CMHO ने कहा कि प्रिकॉशन डोज लेने के लिए वही व्यक्ति पात्र होगा। जिन्होंने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के बाद 9 माह और 39 सप्ताह की अवधि पूरी कर ली है। यानी कि 12 अप्रैल 2021 के पहले टीका लगवाने वाले व्यक्तियों को पात्र माना जाएगा। कोविन पोर्टल द्वारा प्रिकॉशन डोज के लिए एसएमएस के माध्यम से सूचना दी जा रही है। ध्यान रहे पंजीयन कराने के बाद ही प्रिकॉशन डोज लगाई जाएगी।

ये माने जाएंगे हेल्थ वर्कर्स

जिलेभर के समस्य स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, स्टॉफ नर्स, पैरामेडिकल स्टॉफ, आशा कार्यकर्ता, आशा निरीक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी स​हायिका, एंबुलेंस ड्राइवर, प्राइवेट प्रेक्टिस करने वाले चिकित्सक, संचालक सहित समस्त स्टॉफ प्रिकॉशन डोज के पात्र होंगे।

रीवा INTERCITY EXPRESS में महिला रेलकर्मी से दुष्कर्म के प्रयास ,आरोपी से विरोध कर जान बचाकर भागी : FIR दर्ज

ये है फ्रंटलाइन वर्कर

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राजस्व विभाग कमिश्नर, कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार आरआई, पटवारी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, नगर निगम, नगर पंचायत और पुलिस विभाग के समस्त अधिकारी और कर्मचारी को तीसरा डोज लगवा सकते है।

Related Topics

Latest News