रीवा में तीसरी लहर का कहर : गुरुवार की शाम जारी कोरोना बुलेटिन में फिर मिले तीन नए संक्रमित, 14 एक्टिव केस

 

रीवा में तीसरी लहर का कहर : गुरुवार की शाम जारी कोरोना बुलेटिन में फिर मिले तीन नए संक्रमित, 14 एक्टिव केस

REWA CORONA UPDATE : कोरोना की संभावित तीसरी लहर का कहर रीवा जिले में चालू हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों की मानें तो गुरुवार को आई रिपोर्ट में संजय गांधी अस्पताल के एक सीनियर चिकित्सक, दूसरे इंटर्नशिप करने वाले डॉक्टर और तीसरी हॉस्टल की वार्डन कोविड पॉजिटिव आई है। ऐसे में बीते 16 दिन के भीतर 16 कोरोना सं​क्रमित मरीज सामने आ चुके है। 6 जनवरी को मिले तीन पॉजिटिव के बाद जिले में ​एक्टिव मरीजों की संख्या 14 हो गई है।

REWA CORONA UPDATE : एक बार फिर मिले दो और कोरोना पॉजिटिव; एडीजे समेत महिला हेल्थ वर्कर निकली संक्रमित

CMHO डॉ. बीएल मिश्रा ने बताया कि गुरुवार की शाम जारी कोरोना बुलेटिन (corona bulletin) में तीन नए संक्रमित मिले है। 6 जनवरी को 1525 संदिग्धों की जांच की गई थी। जिसमे RTPCR के 1402 जांच में तीन तो एंटीजन 123 सेंपल में 0 संक्रमित आए है। रीवा जिले में 10 जगहों से कोरोना के सैंपल (Corona samples) कलेक्ट किए जा रहे है। लेकिन अभी तक रीवा अर्बन से ही केस मिले है। वहीं गोविंदगढ़, नईगढ़ी, गंगेव, रायपुर कर्चुलियान, मऊगंज, हनुमना, जवा, त्योंथर और सिरमौर क्षेत्र में राहत है।

हाल ही में मिले संक्रमित (recently found infected)

20 दिसंबर: 1 पॉजिटिव केस (रिपोर्ट निगेटिव आई)

29 दिसंबर: 1 पॉजिटिव केस (रिपोर्ट निगेटिव आई)

2 जनवरी: 6 पॉजिटिव केस (होम क्वारंटाइन)

4 जनवरी: 3 पॉजिटिव केस (होम क्वारंटाइन)

5 जनवरी: 2 पॉजिटिव केस (होम क्वारंटाइन)

6 जनवरी: 3 पॉजिटिव केस (होम क्वारंटाइन)

कुल: 14 एक्टिव केस : (Total: 14 Active Cases)

Related Topics

Latest News