REWA : अवैध रूप से संचालित The high trabe पर नए साल में फिर पड़ा छापा : DJ की धुन में थिरक रहे थे युवक- युवती

 

REWA : अवैध रूप से संचालित The high trabe पर नए साल में फिर पड़ा छापा : DJ की धुन में थिरक रहे थे युवक- युवती

( ग्राउंड एमपी 17 ऋतुराज द्विवेदी की रिपोर्ट )  रीवा। कोविड-19 गाइडलाइन की जमकर उड़ाई गई धज्जियां,नियमित समय के बावजूद चलती रही पार्टी। बाहर से बिल्डिंग का शटर डाउन कर छत में जमी थी महफिल.

पुलिस, राजस्व, आबकारी अमले ने दि हाइट ट्राइव में दी एक साथ दबिश

रात 10:30 बजे के बाद भी करीब 300 लोगों की चल रही थी पार्टी,जब एसडीएम एवं तहसीलदार, सीएसपी पहुंचे छत तो सारा तमाशा देख रहे गए दंग, इसके बावजूद होटल संचालकों द्वारा प्रशासनिक अमले से अभद्र व्यवहार करते नजर आए. 

अवैध सुट्टाबार The High Tribe पर पुलिस ने मारा छापा : सुट्टा संचालकों में मचा हड़कंप

इसके बाद रेस्टोरेंट को कराया गया खाली आपको बता दें कि आज ही पुलिस कंट्रोल रूम में एडिशनल एसपी एवं एसडीएम द्वारा सभी होटल, रेस्टोरेंट एवं बार संचालकों के साथ बैठक कर कोविड-19 की गाइडलाइन के परिपालन हेतु निर्देश दिए गए थे जिसके बावजूद शासन की गाइडलाइन को ठेंगा दिखाते हुए शहर में एकलौते दी हाइट ट्राइव मे चलती रही पार्टी। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस पर रेस्टोरेंट को सीज करने की कार्रवाई करता हैं या नहीं। 

आखिर किसका प्राप्त है संरक्षण

हुक्का का भी लाइसेंस भी नही था यही मामले में होटल संचालक की आंख नही खुली जब पुलिस विभाग का अमला छापेमार कुछ ही दिन पहले कार्यवाही की थी। आपको बता दे कि होटल संचालक अपने घर की जागिर समझने लगे है,शासन की गईडलाइन की सारे आम धज्जिया उड़ा रहा था जिसमे मौके में रात  में लिफ्ट के द्वार से सभी अमला गड होटल संचालक का तमाशा देख रहे थे ।

फिलहाल इस दौरान एडीएम शैलेंद्र सिंह, एसडीएम अनुराग तिवारी, डीएसपी यातायात मनोज वर्मा, सीएसपी एसएन प्रसाद, नायाब तहसीलदार यतिश शुक्ला, आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार बेलवंशी सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या गूगल न्यूज़ या ट्विटर पर फॉलो करें. www.rewanewsmedia.com पर विस्तार से पढ़ें  मध्यप्रदेश  छत्तीसगढ़ और अन्य ताजा-तरीन खबरें

विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें  7694943182, 6262171534

Related Topics

Latest News