शादी की तैयारिया बदली मातम में : कर्मचारी युवक की करंट लगने से मौत, सोमवार को होने वाली थी सगाई

 

 शादी की तैयारिया बदली मातम में :  कर्मचारी युवक की करंट लगने से मौत, सोमवार को होने वाली थी सगाई

रायसेन में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। वह बुधवार को सुल्तानपुर नगर परिषद के सामने ट्रांसफार्मर पर काम कर रहा था। बिजली बंद होने पर उसने काम शुरू किया, लेकिन अचानक से ट्रांसफार्मर में करंट आ गया। मृतक की सोमवार को सगाई होने वाली थी। शादी को लेकर उसके घर पर तैयारियों भी चल रही थी। घटना के बाद से घर में आने वाली खुशियां गम में बदल गईं।

गर्भावस्था में सर्दी जुकाम और खांसी का सही इलाज : पढ़िए पूरी प्रक्रिया

22 साल का चंद्रशेखर पुत्र पप्पू आदिवासी करीब 3 साल से बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ काम कर रहा था। बुधवार को भी वह वार्ड क्रमांक - 13 स्थित ट्रांसफार्मर के सामने काम कर रहा था। अचानक करंट लगने से चंद्रशेखर 10 फीट की ऊंचाई से जमीन पर गिर गया। हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

वकालत की पढ़ाई कर रहे युवक का फंदे पर लटका मिला शव : परिजनों का आरोप, बोले मारकर लटकाया

जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन बिजली कंपनी के दफ्तर पहुंचे और हंगामा किया। सूचना मिलने पर प्रभारी तहसीलदार पलक पीढ़ियां, नायब तहसीलदार सौरभ मालवीय, रंजीत सराठे मौके पर पहुंचे। 2 घंटे चले हंगामें के बाद 4 लाख की आर्थिक सहायता मिलने के आश्वासन के बाद परिजन पीएम करवाने को तैयार हुए।

Related Topics

Latest News