REWA : बजरंग दल ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन : कहा; महाकौशल प्रांत मंत्री ललित पारधी को बिना सूचना के किया गिरफ्तारी

 

REWA : बजरंग दल ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन : कहा; महाकौशल प्रांत मंत्री ललित पारधी को बिना सूचना के किया गिरफ्तारी

दमोह में विश्व हिन्दू परिषद के महाकौशल प्रांत मंत्री ललित पारधी की गिरफ्तारी के विरोध में बजरंग दल ने गुरुवार की दोपहर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। नगर मंत्री सुमित डिगवानी ने बताया कि विहिप एवं बजरंग दल के महाकौशल प्रांत मंत्री ललित पारधी संगठन के कार्य से प्रांत प्रवास पर 8 मार्च को दमोह गए थे। जहां दमोह पुलिस ने बिना सूचना के गिरफ्तार कर लिया है। दावा किया कि महाकौशल क्षेत्र में संगठन के बढ़ते कार्य को देखते हुए हिन्दू विरोधी संगठन अनावश्यक रूप से षड्यंत्र कर फंसा रहे है।

READ MORE : विकास पुरुष राजेंद्र शुक्ल ने रीवा के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को दिलाया प्रथम स्थान, 900 आयुष्मान कार्डधारी गरीब को मिला लाभ : एक हजार से अधिक मरीजों की हुई एंजियोग्राफी

आरोप लगाया कि दबाव में आकर पुलिस प्रशासन गलत तरीके से गिरफ्तारी की है। जिसका प्रदेशभर के विहिप एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता पूर्ण रूप से विरोध करते है। ऐसे कृत्य से विश्व हिन्दू परिषद की क्षवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। यह संगठन हमेशा समाजिक कार्य एवं देशहित में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। फिर भी बिना किसी सूचना के अनयास संगठन के कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने नाम कलेक्टर को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द रिहा करने की मांग उठाई गई है।

READ MORE : नगर निगम में लिपिक पद पर कर्मचारी के मकान में दिनदहाड़े चोरी : बाथरूम में स्नान करने गई थी बेटी, 2 लाख कैश समेत लाखों के आभूषण लेकर फरार

ये कार्यकर्ता रहे मौजूद

ज्ञापन सौंपते समय जिला मंत्री मनीष मिश्रा, जिला संयोजक दिव्यांशु गौतम, जिला संगठन मंत्री शिवाल सीहारे, दीक्षा गोस्वामी, धर्मेन्द्र त्रिपाठी, हरिओम तिवारी, सुमित डिगवानी, प्रदीप पाठक, नारायण ताम्रकार, रत्नेश चतुर्वेदी, संदीप द्विवेदी, उपेंद्र उपाध्याय, सुभाष सोनी, प्रतीक्षा गोस्वामी, राज पाण्डेय, बालकृष्ण द्विवेदी, अमरदत्त पाण्डेय, धीरेंद्र विश्वकर्मा, आदित्य मिश्र, लखन यादव, दीपक शुक्ला, मयंक तिवारी, सौरभ द्विवेदी, निमिष गौतम, दिव्यांश सोनी, प्रतीक पटेल, निखिल पटेल आदि उपस्थित रहे।

Related Topics

Latest News