MP के मंडी भाव : सस्ता होगा सरसों का तेल, जानिए रीवा सहित इन जगहों के भाव ....

 

MP के मंडी भाव : सस्ता होगा सरसों का तेल, जानिए रीवा सहित इन जगहों के भाव ....

भोपाल की करोंद अनाज मंडी में सोमवार को गेहूं की आवक कम रही। मंडी खुली तो आवक 6 हजार क्विंटल ही रही, जबकि 2 दिन पहले तक 12 हजार क्विंटल गेहूं की आवक थी। अच्छी क्वालिटी का गेहूं 2400 रुपए क्विंटल तक बिका। व्यापारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी भाव इसी तरह रहेंगे। मंडी में अन्नपूर्णा क्वालिटी का गेहूं 2175 से 2400 रुपए प्रति क्विंटल तक बिका। मिल और मालवा राज क्वालिटी के गेहूं के रेट समर्थन मूल्य से ज्यादा हैं। व्यापारियों के अनुसार, पिछले कई दिनों से गेहूं के भाव में बढ़ोतरी हुई है। इससे किसानों का तो फायदा हुआ है, लेकिन आम लोगों को महंगा गेहूं खरीदना पड़ रहा है।

MP में 12वीं पास कर कॉलेज जाने वाली छात्राओं को मिलेंगे 25 हजार रुपए

व्यापारी संजीव जैन ने बताया, वर्तमान में गेहूं के रेट बढ़े हुए हैं। अभी एक्सपोर्टरों ने भी रेट बढ़ा दिए हैं। बढ़ते रेट का सीधा असर मंडी में देखने को मिल रहा है। आने वाले दिनों में रेट में बदलाव होने की संभावना कम है। करोंद मंडी में चने की आवक कम रही। सोमवार को 400 क्विंटल चना बिकने आया। भाव 4600 से 4700 रुपए प्रति क्विंटल तक रहे। करोंद मंडी में शनिवार को शरबती गेहूं के भाव 3100 से 3560 थे जो कि सोमवार को मंडी खुलने पर गिरावट के साथ 3000-3300 रुपए क्विंटल रहे। शरबती गेहूं के रेट में 260 रुपए की कमी देखी गई।

भोपाल में ये रहे भाव

अनाज आज की आवक (रु. प्रति क्विंटल)

मिल वैरायटी गेहूं 2075-2125

अन्नपूर्णा वैरायटी गेहूं 2175-2400

लोकवन वैरायटी गेहूं 2150-2300

मालवा राज वैरायटी गेहूं 2050-2100

शरबती वैरायटी गेहूं 3000-3300

चना (देसी/कांटा) 4600-4700

इंदौर मंडी भाव

अनाज आज की आवक (रु. प्रति क्विंटल)

प्याज 900

गेहूं 2100

लहसुन 1766

आलू 1305

चना 4575

डॉलर चना 8535

सोयाबीन 7100

सरसों 5965

मिर्च 11810

मूंग 6630


रीवा मंडी भाव

रीवा जिले की सहकारी व निजी समितियों में समर्थन मूल्य पर खरीदी के साथ-साथ करहिया कृषि उपज मंडी में रबी फसल पहुंच रही है। गेहूं के अलावा जवा, चना, मसूर, राई और अलसी लेकर किसान मंडी पहुंच रहे हैं। काफी संख्या में किसान उपार्जन केन्द्रों की जगह मंडी भी रोजाना आते हैं। कई फसलों की जींस में समर्थन मूल्य से ज्यादा रेट मिल रहा है। यहां जवा 2199, गेहूं 2226, चना 4612, मसूर 6123, अलसी 6200 व राई 6181 रुपए क्विंटल बिकी है। व्यापारियों की मानें तो 6 सप्ताह से छोटे किसान नई फसलों को लेकर मंडी पहुंच रहे हैं। जबकि बड़े किसान गांव के ही उपार्जन केंद्रों में बेच देते हैं। जिन किसानों को तत्काल पैसे ही आवश्यकता है, वही मंडी का रुख करते हैं।

जिंस भाव (रु. प्रति क्विंटल)

जवा 2199

गेहूं 2226

चना 4612

मसूर 6123

अलसी 6200

राई 6181

Related Topics

Latest News