MP : मनचलों का कारनामा : 17 साल की छात्रा के फोटो एडिट कर न्यूड बनाकर किया वायरल, लड़की ने बर्थडे सेलिब्रेशन के फोटो किये थे अपलोड

 

MP : मनचलों का कारनामा : 17 साल की छात्रा के फोटो एडिट कर न्यूड बनाकर किया वायरल, लड़की ने बर्थडे सेलिब्रेशन के फोटो किये थे अपलोड

ग्वालियर में 17 साल की छात्रा के फोटो एडिट (मॉर्फिंग) कर न्यूड बनाकर मनचलों ने सोशल मीडिया ग्रुप पर डाल दिए। लड़की ने बर्थडे सेलिब्रेशन के फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किए थे। इन्हीं फोटो के साथ मनचलों ने छेड़छाड़ की। छात्रा 12th टॉपर रही है। परिवार ने SSP अमित सांघी से शिकायत की है। पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज किया है।

Agneepath Scheme : आज सोमवार को भारत बंद का आह्वान, राजधानी के पांच रेलवे स्टेशन और चार बस स्टैंड के बाहर कड़ा पहरा

भिंड की रहने वाली छात्रा ने इस साल 93% मार्क्स के साथ 12वीं पास की है। वह प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहती है। परिवार ने आगे की पढ़ाई के लिए उसे ग्वालियर भेजा है। छात्रा उपनगर मुरार में किराए से रहती है। 15 जून को उसका बर्थडे था। ताऊ के बेटे के साथ केक काटा। फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिए। कुछ ही घंटे बाद इन फोटो को छात्रा के गांव के मनचलों ने कॉपी कर लिया।

Agnipath Scheme : 30 हजार की सैलरी हर साल इंक्रीमेंट, चार साल तक पूरी करनी होगी नौकरी : छुट्टियों के साथ ही मिलेगा सैन्य सम्मान

गांव के दूसरे ग्रुप्स में भी किए फोटो शेयर

एक वॉट्सऐप ग्रुप से वायरल छात्रा के एडिटेड अश्लील फोटो कुछ ही देर में गांव भर के वॉट्सऐप ग्रुप्स में वायरल हो गए। मनचलों ने दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी फोटो अपलोड कर दीं। जब छात्रा के परिवार को पता चला तो उन्होंने अपने स्तर पर आरोपियों का पता लगाने की कोशिश की। किसी ने जानकारी नहीं दी तो SSP से शिकायत की।

MP में जवान लड़कियों की पसंद बूढ़े आशिक : जानिए क्यों बढ़ रहा शुगर डैडी और बेबी का ट्रेंड; : समझिए पूरा कॉन्सेप्ट

ग्रुप के सभी सदस्य एडमिन

एडिट फोटो शेयर होने के बाद गांव के ही कुछ युवक परिवार और लड़की की बदनामी कर रहे हैं। पुलिस को शक है कि फोटो एडिट कर शेयर करने वाला पकड़े गए युवकों में से कोई एक या इनका साथी हो सकता है। पुलिस की परेशानी यह है कि कोई भी ग्रुप का सदस्य फोटो शेयर करने वाले युवक की जानकारी नहीं दे रहा, जबकि इस ग्रुप के सभी सदस्य एडमिन हैं। मुरार थाना प्रभारी शैलेन्द्र भार्गव ने बताया कि कुछ संदेहियों से पूछताछ की जा रही है।

Photo Morphing"," Photo Morphing Case Gwalior"," Photo Morphing Case In India"," Photo Morphing Crime Case"," Gwalior Crime"," Madhya Pradesh Crime

Related Topics

Latest News