REWA : कौन है अजय मिश्रा बाबा? आखिर कांग्रेस ने इन पर ही क्यों लगाई मुहर, खुद के दम पर लहराया राजनीति का परचम

 

REWA : कौन है अजय मिश्रा बाबा? आखिर कांग्रेस ने इन पर ही क्यों लगाई मुहर, खुद के दम पर लहराया राजनीति का परचम

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। अजय मिश्रा को पहली बार महापौर के लिए कांग्रेस पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारा है। रीवा शहर में इन्होंने अपनी राजनीति अपने दम पर स्थापित की है। इनके बाबा भाईलाल मिश्रा 1952 में कनपुरा और 1957 में देवसर सीट से विधायक रहे हैं। पिता स्व. बद्री प्रसाद कृषि विभाग के उपसंचालक रहे हैं। रीवा शहर में कई वर्षों से नगर निगम में पार्षद रहते हुए जनता के मुद्दों को लेकर प्रदर्शन करते रहे हैं। 

जानकारों ने बताया कि अजय मिश्रा बाबा का वर्तमान पद नेता प्रतिपक्ष नगर निगम है। 

जानिए रीवा महापौर के लिए कांग्रेस का कौन होगा प्रत्याशी : CM के करीबियों को लगा बड़ा झटका

पढ़िए राजनितिक सफर 

  • पहली बार वर्ष 1999 में वार्ड क्रमांक 17 से पार्षद
  • दूसरी बार 2009 में वार्ड क्रमांक 19 
  • तीसरी वर्ष 2014 में वार्ड क्रमांक 17 से निर्वाचित हुए। 
  • कांग्रेसियों ने कहा कि पूर्व CM दिग्विजय सिंह और अजय सिंह के करीबी होने का फायदा मिला है। अजय मिश्रा के दादा दो बार विधायक रह चुके है।

कौन है अजय मिश्रा "बाबा"

नाम :  अजय मिश्रा बाबा  

उम्र- 51  

एजुकेशन- स्नातक 

राजनैतिक कॅरियर- 1999, 2009, 2014 में पार्षद  

विशेषता- दादा सोशलिस्ट पार्टी से दो बार विधायक 

समर्थक- श्रीनिवास तिवारी, अजय सिंह, दिग्विजय सिंह

जनता के हित में हमेशा रहें आगें 

रीवा शहर में अजय मिश्रा ने अपनी राजनीति अपने दम पर स्थापित की है। इनके बाबा भाईलाल मिश्रा 1952 में कनपुरा और 1957 में देवसर सीट से विधायक रहे हैं। पिता स्व. बद्री प्रसाद कृषि विभाग के उपसंचालक रहे हैं।


Three Tier Panchayat and Municipal Elections"," BJP"," Congress"," Madhya Pradesh Panchayat Election 2022"," Madhya Pradesh News","Madhya Pradesh News Today"," Madhya Pradesh News In Hindi","Indore News"," Ujjain News"," Gwalior News","Sagar News","Jabalpur News"," Rewa News"],"articleSection":"MADHYA 

Related Topics

Latest News