Vaishali suicide case : एक्ट्रेस वैशाली की मौत के ये राज सुनकर उड़ जायेंगे आपके होश
अभिनेत्री वैशाली (actress vaishali) के सुसाइड (suicide) करने के बाद उनकी मां सदमें में थी, इसलिए उस समय कुछ नहीं बोली, लेकिन अब वे उन्हें याद करते हुए वैशाली की पीड़ा एक एक कर बता रही है, उन्होंने बताया कि वैशाली ने उन्हें कुछ ही दिन पहले अपनी पीड़ा बताई थी, उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनकी बेटी ऐसा गलत कदम उठाएगी, वैशाली की मां अन्नू ठक्कर (Mother Annu Thakkar) ने आरोपी राहुल से जुड़े कई खुलासे किए हैं, उन्होंने बताया कि वैशाली को वह पिछले दो ढ़ाई साल से परेशान कर रहा था, लेकिन उसने एंड तक नहीं बताया, इसके बाद जब पानी सिर से ऊपर हो गया तो उन्होंने अपनी मां को पूरी कहानी बताई, वैशाली की मां ने कहा कि आरोपी राहुल नलवानी बिजनैसमेन (Rahul Nalwani Businessman) है, लेकिन उसका किरादार डर फिल्म के शाहरूख खान (shahrukh khan) की तरह था, वह दिखने में अच्छा लडक़ा दिखता था, लेकिन अंदर से बहुत खतरनाक है, वह लंबे समय से बेटी को टार्चर कर रहा था।