Kanya Sumangala Yojana : बेटी के जन्म से लेकर शादी तक का खर्च उठाएगी सरकार, मिलेंगे 15 हज़ार : ये दस्तावेज होना जरूरी

 
image

Kanya Sumangala Yojana 2023 : योगी सरकार ने अपने बजट में कन्या सुमंगला योजना (Kanya Sumangala Yojana) के लिए पिटारा खोल दिया है. सरकार ने इस योजना के तहत 1050 करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की है. योगी सरकार की ये महत्वाकांक्षी योजना आम जनता में काफी पापुलर है. दरअसल इस योजना के तहत सरकार आपकी बेटी के जन्म से लेकर शादी तक खर्च उठाती है. आइए जानते हैं आप भी इस योजना का हिस्सा कैसे सकते हैं और कैसे अपनी बेटी का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं.

ALSO READ : MP Ladli Behna Yojana को लेकर आई नई अपडेट, जल्दी पढ़िए ये काम की खबर

इस योजना के तहत सरकार उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) की बेटियों को 15000 रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराती है. इस योजना के तहत सरकार उत्तर प्रदेश की बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश कर रही है. अब बजट में इस योजना में आवंटन बढाकर सरकार ने साफ कर दिया है वो यूपी की बेटियों के प्रति जागरुक है.

ऐसे मिल सकता है योजना का लाभ

  • इस योजना के तहत यूपी की बालिकाओं को 15000 रुपये की राशि दी जाती है
  • सराकार की इस योजना की मिलने वाली राशि 6 समान किश्तों में दी जाती है.
  • स्कीम का लाभ उनको मिलता है जिनके परिवार की वार्षिक आय 3 लाख या उससे कम होती है.
  • सराकर का मकसद बेटियों को उच्च शिक्षा प्रदान कराना औऱ उनके भविष्य को सुरक्षित करना है.
  • इस योजना को अप्रैल 2019 में लांच किया गया था. अब सरकार ने इसका बजट और बढ़ा दिया है.
  • स्कीम का लाभ पाने के लिए आपका खाता सरकारी बैंक, डाकघर या ग्रामीण बैंक में होना चाहिए
  • यदि किसी परिवार में जुड़वा बेटियां हुई है तो भी दोनों बच्चियों को इस योजना का लाभ मिलेगा.
  • गोद लिए बच्चे को भी सरकार की इस योजना का लाभ मिलता है
  • इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदक को उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए.

ये दस्तावेज हैं जरूरी

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट-साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • अधिवास प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट विवरण
  • यदि बेटी गोद ली है तो गोद लेने का प्रमाण पत्र
  • अभिभावक पहचान पत्र
  • निवास पता प्रूफ

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के उद्देश्य :-

  • महिलाओं के सशक्तिकरण और विकास को बढ़ाने के लिए ।
  • कन्या भ्रुण हत्या को समाप्त करना ।
  • समान लैंगिक अनुपात स्थापित करना ।
  • बाल विवाह की कुप्रथा को रोकना ।
  • बालिकाओं के स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रोत्साहन देना ।
  • बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने में सहायता प्रदान करना ।
  • बालिकाओं के जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक विचार फैलाना ।

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना छः श्रेणियों में भुक्तान :-
इस योजना के अंतर्गत 15000 रुपए की राशि का भुक्तान अभ्यर्थी को छः श्रेणियों में जिसने ऑनलाइन आवेदन किया है और इस योजना के लिए पात्रता रखता किया जाता है । भक्तान के श्रेणियों का विवरण आप नीचे दिए सारणी से कर सकते हैं

प्रथम श्रेणी     बच्ची के जन्म पर                                       2000 रूपये मुश्त

द्वितीय श्रेणी    बच्ची के 1 वर्ष के पूर्ण टीकाकरण के बाद     1000 रूपये मुश्त

तृतीय श्रेणी    बच्ची के कक्षा प्रथम में प्रवेश के बाद             2000 रूपये मुश्त

चतुर्थ श्रेणी    बच्ची के कक्षा छः में प्रवेश के बाद                 2000 रूपये मुश्त

पंचम श्रेणी    बच्ची के कक्षा नौ में प्रवेश के बाद                 3000 रूपये मुश्त

षष्ठम् श्रेणी    बच्ची जिसने कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण की है और स्नातक डिग्री या 2 वर्षीय डिप्लोमा में प्रवेश लेने के उपरांत     5000 रूपये मुश्त

आवेदन कैसे करें?
इस योजना हेतु आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीके से आवेदन कर सकते है ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के ऑफिसियल वेबसाइट www.mksy.up.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और ऑफलाइन आवेदन हेतु आप खंड विकास अधिकारी /उप जिलाधिकारी के कार्यालय में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं ।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं –
स्टेप 1. सबसे पहले मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के ऑफिसियल वेबसाइट www.mksy.up.gov.in पर जाएं ।

स्टेप 2. इसके होम पेज पर quick contact के सेक्शन में आपको apply here का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें ।

स्टेप 3. अब आपके पास एक लॉगिन पेज आ जाता है अगर आपके पास आईडी है तो आप लॉगिन कर अप्लाई कर सकते है नही तो आईडी क्रिएट करने के लिए टर्म्स एंड कंडीशन को पढ़ कर आई अग्री के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 4. आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जाता है जिसमे पूछे गए सारी जरूरी जानकारी को भर लेना है और गेट ओटीपी पर क्लिक करके मोबाइल नंबर को वेरिफाई कर लेना है ।

स्टेप 5. इसके बाद आपकी यूजर आईडी मिल जायेगा और आप सफलतापूर्वक रजिस्टर हो जाएंगे अब आपको लॉगिन कर लेना है ।

स्टेप 6. अब आपको पुनः उस लड़की की सारी जानकारी जिसके लिए आप आवेदन कर रहे हैं यहां भरनी है और बैंक डिटेल डालकर पासबुक को अपलोड करना है और go के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 7. आपके सामने इस योजना का मुख्य डैशबोर्ड आ जायेगा जहां आपके सामने फॉर्म आ जायेगी जो पहले से भरी जा चुकी होगी ।

स्टेप 8. अब आपको फेडेबिट डॉलर कर 10 रुपए के स्टाम पेपर पर प्रिंट करना है और उस पर अपना अंगूठा और हस्ताक्षर कर पुनः अपलोड कर दें ।

स्टेप 9. अब आपको बच्ची जिस भी स्टेज में आया है उसकी जानकारी भरनी होगी जैसे टीकाकरण, शिक्षा डिटेल आदि।

स्टेप 10. अब आपको बच्ची की फोटो, पूरे परिवार की फोटो , एफ ई डेबिट , टीकाकरण का सर्टिफिकेट , माता और पिता का पहचान पत्र , निवास प्रमाण पत्र को अपलोड कर लेना है और सबमिट पर क्लिक करना है ।

जिसके बाद आपका आवेदन सफलता पूर्वक पूरा हो जाएगा और आपको आपको एप्लीकेशन आईडी मिल जायेगी और आपको जो पेमेंट है वो आपके बैंक में भेज दिया जायेगा और पेमेंट सेट्स भी आप एप्लीकेशन आईडी से चेक कर सकते हैं ।

निष्कर्ष :-
तो आज के इस आर्टिकल में आपने जाना उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री आदित्यनाथ योगी द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में तो मुझे आशा है आपको इससे जुड़ी संपूर्ण जानकारी अच्छे से समझ आई होगी और अगर आप भी उत्तर प्रदेश के निवासी है और इस योजना के लिए पात्रता रखते है तो इस योजना का लाभ जरूर उठाए । और इस योजना से जुड़ी किसी भी प्रकार के कोई प्रश्न आपके मन में है तो हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताए तो आज के लिए बस इतना ही अगर आपको दी गई जानकारी पसंद आई होगी तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ।

Related Topics

Latest News