रीवा जिला प्रशासन की JP CEMENT पर बड़ी कार्यवाही : जेपी थर्मल पावर प्लांट को अनिश्चतकालीन के लिए किया सील

 

रीवा जिला प्रशासन की JP CEMENT पर बड़ी कार्यवाही : जेपी थर्मल पावर प्लांट को अनिश्चतकालीन के लिए किया सील

रीवा जेपी सीमेंट के ​खिलाफ रीवा जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां गुरुवार की शाम नौबस्ता स्थित जेपी थर्मल पावर प्लांट को अनिश्चतकालीन के लिए सील कर दिया गया है। सूत्रों की मानें तो  बिजली सुरक्षा ईकाई का 254 करोड़ रुपए का बिल बकाया है।

बहुचर्चित राज निवास मामला : जेल के अंदर संजय अचानक से बेहोश होकर गिरे, जेल में हड़कंप : इलाज के लिए SGMH में भर्ती

यह बिल सितंबर 2006 से नवंबर 2011 के मध्य जारी हुआ था। जिसके विरोध में जेपी थर्मल पावर प्लांट ने जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने जून 2021 में सुनवाई करते हुए उल्टा जेपी थर्मल पावर प्लांट को लताड़ लगाई। साथ ही जल्द से जल्द मध्यप्रदेश शासन की बिजली का बिल जमा करने के निर्देश दिए थे। लेकिन कंपनी नजर अंदाज करती रही।

बरहौं की खुशी में फैला मातम : 9 वर्षीय बच्चे ने हैंगर में दुपट्टा से लटक कर लगाई फांसी, अगडाल गांव में हड़कंप

ऐसे में 26 मई को कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देश पर जेपी थर्मल प्लांट पहुंचकर विद्युत प्लांट को सील कर दिया है।

सरकारी जमीन पर मंदिर और मस्जिद का मामला : पूर्व BJP पार्षद को जमीन में पटक पटक कर पीटा, मारपीट का वीडियो वायरल

प्लांट के वर्करों को बाहर किया

जिला प्रशासन की दबिश के समय जेपी थर्मल पावर प्लांट के अंदर अधिकारी व कर्मचारी कार्य कर रहे थे। ऐसे में वर्करों का काम बंद कराते हुए बाहर निकाल कर घर भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में बनकुइयां सर्किल की नायब तहसीलदार ममता पटेल, विद्युत कंपनी अधिकारी और भारी संख्या में चोरहटा थाना व नौबस्ता चौकी का पुलिस बल मौजूद रहा।

रीवा में दिल दहला देने वाली घटना : युवक की बेरहमी से हत्या कर उसके गुप्तांग को बुरी तरह कुचलकर शव को पुल से नीचे फेंका

Related Topics

Latest News