Dhirendra Shastri in Ayodhya : आज भारत नया आयाम लिख रहा, धर्म विरोधियों की आज ठठरी बर गई, राम राज्य का प्रारंभ हो गया
Dhirendra Shastri in Ayodhya : प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या आज दुल्हन की तरह सजी हुई है और सजे भी क्यों न३ आज प्रभु श्री राम पधार रहे हैं। अब से कुछ ही देर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। पीएम मोदी सहित देश-दुनिया की कई महान हस्तियां राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनेंगे। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समारोह में शामिल होने के लिए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री भी अयोध्या पहुंचे हैं। उन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बड़ी बात कही है।
‘धर्म विरोधियों की आज ठठरी बर गई…आज राम राज्य का शुभारंभ हो गया’ प्रभु श्री राम की नगरी अवध से बोले पंडित धीरेंद्र शास्त्री @BJP4India @narendramodi @AmitShah @myogiadityanath @RahulGandhi @abplive pic.twitter.com/2i1VdVfNFw
— Rewa News Media (@rewanewsmedia) January 22, 2024
धीरेंद्र शास्त्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज भारत के गौरव का दिवस है। आज भारत नया आयाम लिख रहा है। धर्म विरोधियों की आज ठठरी बर गई, राम राज्य का प्रारंभ हो गया। आज हृदय बहुत गदगद है, हमारे हनुमान जी बहुत नाच रहे हैं। हम भी बहुत प्रसन्न हैं। बता दें कि अब से कुछ ही देर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू होने वाला है। पीएम मोदी अयोध्या पहुंच चुके हैं और कुछ ही देर में कार्यक्रम शुरू होगा। 500 साल बाद बने इस दुर्लभ अवसर का साक्षी बनने के लिए बॉलीवुड, खेल जगत सहित दुनियाभर की महान हस्तियां अयोध्या पहुंची हैं।