रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी : अब मुंबई से बनारस जाना होगा आसान, 6-6 ट्रिप में चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरा रुट

 
image

जबलपुर (jabalpur) के यात्रियों को मुंबई और बनारस (Mumbai and Banaras) जाने के लिए एक ट्रेन और मिल गई है। रेलवे ने राहत देते हुए एलटीटी-बनारस स्पेशल ट्रेन (LTT-Banaras Special Train) चलाई है, जो एक मइ्र से चलेगी। दरअसल गाड़ी संख्या 01053-54 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस (Lokmanya Tilak Terminus-Banaras) के मध्य 6-6 ट्रिप की साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (weekly special train) चलाई जा रही है, जो जबलपुर के अलावा इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशन (Itarsi, Pipariya, Jabalpur, Katni, Maihar and Satna stations) पर भी रुकेगी।

ALSO READ : IPL 2023: आखिरी गेंद पर जीत के बाद गौतम गंभीर ने RCB के फैंस को किया 'खामोश', वायरल हुआ लखनऊ के मेंटर का अंदाज

ट्रेन 01053 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस एक्सप्रेस (Lokmanya Tilak Terminus-Banaras Express) हर सोमवार को चलेगी । ट्रेन 1, 8, 15, 22, 29 मई और 5 जून को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से दोपहर 12:15 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को इटारसी रात 12:20 बजे, पिपरिया रात 1:40 बजे, जबलपुर सुबह 4:30 बजे पहुंचेगी। इसके बाद ट्रेन कटनी 07:00 बजे, मैहर 07:42 बजे, सतना 08:25 बजे और मंगलवार को 16:05 बजे बनारस स्टेशन पहुंचेगी।

ALSO READ : 30 अप्रैल को खत्म कर दूंगा', सलमान खान को फोन पर फिर से मिली जान से मारने की धमकी

वहीं ट्रेन 01054 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (Banaras-Lokmanya Tilak Terminus Express Weekly Special Train) हर मंगलवार को चलेगी। इसे 2, 09, 16, 23, 30 मई एवं 6 जून को बनारस स्टेशन से रात 8:30 बजे रवाना किया जाएगा। यह ट्रेन जबलपुर सुबह 6:00 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में 6 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 8 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्य श्रेणी, 1 जनरेटर कार, 1 एसएलआरडी सहित कुल 22 एल.एच.बी. कोच रहेंगे।

Related Topics

Latest News