REWA में 5 भ्रष्टाचारी सरपंच व एक सचिव की संपत्ति होगी नीलाम, 2 जनवरी को जवा तहसील में लगेगी बोली

REWA NEWS : रीवा जिले में 5 भ्रष्टाचारी सरपंच व एक सचिव की संपत्ति नीलाम होने वाली है। बोली की प्रक्रिया 2 जनवरी को जवा तहसील कार्यालय में होगी। जवा के तहसीलदार ने बताया कि महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत सरपंच व सचिव द्वारा व्यापक भ्रष्टाचार करने पर लोकायुक्त जांच प्रकरण के अनुपालन में डभौरा की पूर्व सरपंच ऊषा यादव ने जमकर फर्जीवाड़ा किया।
इसी तरह जवा की पूर्व सरपंच छोटी यादव, भनिगवां के पूर्व सरपंच भगवानदीन प्रजापति, गाढ़ा-137 के पूर्व सरपंच रामपाल पाठक व पूर्व सचिव शिवाकांत पाण्डेय, रौली की पूर्व सरपंच चन्द्रावती यादव, कुठिला के पूर्व सरपंच राजेश सिंह के खिलाफ लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार की जांच की। फर्जीवाड़ा मिलने पर अपराध दर्ज किया गया है।
अचल संपत्ति नहीं तो बाइक जब्त
बताया गया कि डभौरा की पूर्व सरपंच ऊषा यादव के नाम से अचल संपत्ति नहीं होने के कारण उसके पति जगदीश प्रसाद यादव के नाम हीरो वाहन क्रमांक-एमपी 17 एमबी 3042 की 2 जनवरी को तहसील कार्यालय में नीलामी की जायेगी। उन्होंने बताया कि जवा ग्राम पंचायत की पूर्व सरपंच छोटी देवी की मृत्यु होने के कारण उसके पति राजाराम के दर्ज आराजी नंबर 1407/3 रकवा 0.047 हेक्टेयर, 1407/4 रकवा 0.043 हेक्टेयर, 1493/3 रकवा 0.043 हेक्टेयर, 1493/4 रकवा 0.036 हेक्टेयर किता 4 कुल रकवा 0.163 हेक्टेयर कुर्क कर नीलामी की सूचना जारी की गयी है। इच्छुक व्यक्ति 2 जनवरी को तहसील कार्यालय में बोली लगा सकते हैं।
भनिगवां के पूर्व सरपंच की इन आराजियों का नाम
उन्होंने बताया कि भनिगवां के पूर्व सरपंच भगवानदीन प्रजापति के नाम ग्राम बराहठा की दर्ज आराजी नंबर 198/1/1 रकवा 0.218 के 1/4 भाग, 199 रकवा 0.761 हेक्टेयर के 1/4 भाग, 200 रकवा 0.478 हेक्टेयर 1/4 भाग, 0.364 हेक्टेयर के अंश रकवा 0.024 हेक्टेयर मकान के रकवा को छोड़कर शेष रकवा 0.340 कुर्क कर नीलामी की जायेगी। तहसीलदार ने बताया कि ग्राम पंचायत गाढ़ा-137 के पूर्व सरपंच रामपाल पाठक की दर्ज आराजी नंबर 767/3/1 रकवा 0.203 हेक्टेयर, 767/3/2 रकवा 0.202 हेक्टेयर किता 2 कुल रकवाा 0.405 हेक्टेयर कुर्क कर नीलामी की जायेगी। उन्होंने बताया कि गाढ़ा-137 के पूर्व सचिव शिवाकांत पाण्डेय की मृत्यु हो गयी है उनके वारिस से वसूली की कार्यवाही की जा रही है।

तहसीलदार कार्यालय में उपस्थित होना होगा
तहसीलदार ने बताया कि ग्राम पंचायत रौली की पूर्व सरपंच चन्द्रवती यादव के पति के पिता (ससुर) के नाम रौली की दर्ज आराजी नंबर 426/2 रकवा 10.175 हेक्टेयर का 1/2 भाग में से 1/2 भाग आर्थित 2.543 हेक्टेयर कुर्क कर नीलामी 2 जनवरी को की जायेगी। उन्होंने बताया कि कुठिला की पूर्व सरपंच राजेश सिंह के नाम ग्राम भितरी में दर्ज आराजी नंबर 40 रकवा 0.380 हेक्टेयर, 58 रकवा 0.652 हेक्टेयर किता 2 कुल रकवा 1.032 कुर्क कर 2 जनवरी को नीलामी की जायेगी। तहसीलदार ने इच्छुक व्यक्ति से कार्यालय में उपस्थित होकर बोली में शामिल होने की अपील की हैं।