REWA live : CM शिवराज सिंगल क्लिक से भेजेंगे 27310 हितग्राहियों को 605 करोड़ रुपए की सहायता राशि

 
IMAGE

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज एक दिवसीय प्रवास पर रीवा के मऊगंज आ रहे है। वे राज्य स्तरीय समारोह में वर्चुअल माध्यम से संबल योजना के 27310 हितग्राहियों को 605 करोड़ रुपए की सहायता राशि सिंगल क्लिक से भेजेंगे। इसके अलावा रीवा के 738 करोड़ के 34 कार्यों का भूमिपूजन व मऊगंज में 73.56 करोड़ की लागत के 10 कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

ALSO READ : 53वां जिला बनाने की तैयारी पूर्ण, आज मऊगंज को नया जिला बनाने की घोषणा कर सकते है CM शिवराज : जानिए पार्किंग व्यवस्था

इस दौरान सीएम शिवराज के साथ विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप​ सिंह, पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल, सांसद जनार्दन मिश्रा, राज्य पिछड़ा आयोग के सदस्य एवं मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल, त्योंथर विधायक श्यामलाल द्विवेदी, सेमरिया, मनगवां, गुढ़ और सिरमौर विधायक सहित क्षेत्रीय नेता शामिल होंगे।

मऊगंज के नवीन महाविद्यालय परिसर में कार्यक्रम
4 मार्च की सुबह CM 11.10 बजे भोपाल से प्रस्थान कर सुबह 11.55 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 12 बजे खजुराहो से हेलीकॉप्टर से चलकर दोपहर 12.55 बजे मऊगंज हेलीपैड आएंगे। यहां मुख्यमंत्री मऊगंज में नवीन महाविद्यालय भवन परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में शामिल होंगे। दो घंटे में कार्यक्रम कर 3.05 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा मऊगंज से रवाना होकर शाम 4 बजे एयरपोर्ट खजुराहो पहुंचेंगे। वे खजुराहो से शाम 4.10 बजे वायुयान से प्रस्थान कर शाम 4.55 बजे भोपाल पहुंच जाएंगे।

Related Topics

Latest News