REWA : अभय मिश्रा की कांग्रेस में वापसी हुई मुश्किल,जानिए क्यों?

सेमरिया के कांग्रेसियों ने कमलनाथ को पत्र लिखकर जताया विरोध
ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच में इन दिनों मध्य प्रदेश के विंध्य क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मियां कुछ ज्यादा चरम में है। जहां एक और कांग्रेस के कट्टर नेता के पोते सिद्धार्थ तिवारी द्वारा कांग्रेस से त्यागपत्र देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली।
यह भी पढ़े : सिद्धार्थ तिवारी को कहीं भाजपा का दामन थामना ना पड़ जाए महंगा
वहीं दूसरी ओर पिछले विधानसभा चुनाव में रीवा विधानसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले अभय मिश्रा ने लगभग 6 महीने पहले भाजपा की सदस्यता ग्रहण की किंतु वहां से टिकट न मिलने के कारण एक बार उन्होंने फिर भाजपा की सदस्यता से इस आस में इस्तीफा दिया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा उन्हें सेमरिया विधानसभा क्षेत्र से पुनः प्रत्याशी बनाया जाएगा किंतु इसके उलट सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं संगठन के पदाधिकारियो द्वारा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को पत्र लिखकर जाहिर कर दिया है कि किसी भी हालत में अभय मिश्रा को पार्टी में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।