REWA BIG NEWS : गुढ़ सोलर प्लांट की बिजली से ये तीन जिले होंगे रोशन ...
Updated: Aug 25, 2023, 14:43 IST

रीवा। रीवा जिले के गुढ़ तहसील में स्थित सोलर प्लांट से पैदा होने वाली बिजली से अब तक दिल्ली की मेट्रो चला करती थी इसके अलावा अन्य राज्यों में बिजली सप्लाई की जाती थी. अब प्रदेश के सीधी, सिंगरौली सहित नवगठित जिला मऊगंज के पहाड़ी इलाके गुढ़ सोलर प्लांट की बिजली से रोशन होंगे। अब नए जिले मऊगंज सहित सीधी और 132 केव्ही सब स्टेशनों सिहावल, देवसर से जुड़े विद्युत उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण सोलर बिजली उपलब्ध हो सकेगी।
एमपी ट्रांसको (मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) ने 220 KV की सीधी लाइन को चार्ज कर दिया है। इससे सीधी को बिजली की आपूर्ति के लिए अतिरिक्त लाइन की सुविधा मिल गई है। अब बदवार सोलर प्लांट से सीधी, सिंगरौली और मऊगंज जिलों को बिजली की आपूर्ति की जाएगी।