Rewa Collector Pratibha Pal ने PM नरेंद्र मोदी के आगमन पर इन अधिकारियों की लगाई ड्यूटी,देखें नाम

REWA NEWS : कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल (Rewa Collector Pratibha Pal) ने प्रधानमंत्री के 24 अप्रैल को रीवा जिले में प्रस्तावित आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल में आवश्यक तैयारी एवं व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों की डियूटी लगायी है।
इन अधिकारियों की लगी ड्यूटी
कलेक्टर ने बताया कि नगर पालिक निगम की आयुक्त की डियूटी हेलीपैड से मंच तक रोड निर्माण कार्य के लिए, ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा के कार्यपालन यंत्री की डियूटी पार्किंग स्थल में टेण्ट, टायलेट्स, पानी के टेंकर, पार्किंग स्थल में लेवलिंग कार्य के लिए लगायी है। लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण यंत्री की डियूटी बैरिकेटिंग की व्यवस्था, बैरिकेटिंग की आकलन एवं उनको उचित स्थान पर रखवाना, कार्यपालन लोक निर्माण विभाग, एमके द्विवेदी की डियूटी हेलीपैड की संपूर्ण व्यवस्था एवं आवश्यक सुधार कार्य के लिए लगायी गयी है।