REWA ECO PARK : बीरान टापू आज बटोर रहा सुर्खी; जल्द पब्लिक को लुभाने बनकर तैयार हो रहा एडवेंचरस ईको पार्क

 
556

रीवा। ज्ञात हो कि बीहर नदी के टापू पर और पुराना आरटीओ की जमीन पर ईको पार्क का निर्माण किया जा रहा है। इसका ठेका रीवा ईको लाइजर प्राइवेट लिमिटेड मुम्बई को सौंपा गया है। करीब 25 करोड़ रुपए का काम होना है। यह पूरा प्रोजेक्ट पीपीपी मोड पर चल रहा है। 7 सालों से काम हो रहा है लेकिन काम धीमी गति से हुआ। लोगों को इसके पूरे होने का लंबे समय से इंतजार है। हालांकि अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है। वर्ष 2016 में आई बाढ़ ने निर्माणाधीन सस्पेंशन ब्रिज को ही बहा दिया था, वर्ना अब तक ईको एंडवेंचर पार्क बन कर तैयार हो गया होता। इसमें देरी हुई है लेकिन बीहर टापू में चल रहे कार्यों ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करना शुरू कर दिया है। टापू की झाडिय़ां हट गई है। इसकी खूबसूरती निखरने लगी है। यहां तेजी से काम चल रहा है। पानी के बीच में टापू पर घूमने का आनंद लोगों को अभी से विचलित करने लगा है। इसके बनने से रीवावासियों को एक और पर्यटन स्थल बीहर टापू के रूप में मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें : शहर में बाइक चोर गैंग पकड़ाई; ढेकहा में चेकिंग के दौरान ग्राहक खोज रहे एक संदेही गिरफ्तार, 7 बदमाशों से 7 बाइकें जब्त

कांग्रेस सरकार में टर्मिनेट कर दिया गया था
जो कंपनी रीवा ईको पार्क का काम कर रही है। इसे कांग्रेस की सरकार ने टर्मिनेट कर दिया गया था। वर्ष 2016 में बाढ़ के कारण सस्पेंशन ब्रिज टूट कर बह गया था। इसके लिए कंपनी सरकार से ही हर्जाना मांग रही थी और काम बंद कर दिया था। कई मर्तबा नोटिस जारी करने के बाद भी जब कंपनी ने काम शुरू नहीं किया था तो उसे टर्मिनेट कर दिया गया था। हालांकि बाद में कंपनी कोर्ट पहुंच गई थी। सत्ता बदली तो फिर काम शुरू हुआ।

ईको पार्क में सब होगा
बीहर टापू में बन रहे ईको एडवेंचर पार्क में कई चीजें होंगी। लोगों को परिवार के साथ घूमने और समय बिताने के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं होगा। यहां बीहर नदी पर बन कर तैयार हुए सस्पेंशन ब्रिज का लुत्फ मिलेगा। इसके अलावा सिटआउट एरिया, गेटबोस, सिगनागेस, सोलर लाइटिंग, लैंड स्केपिंग, स्टाफ हट, इंटरप्रिटेशन सेंटर, लाइब्रेरी, सोवेयर शॉप, साइकिल ट्रैक्स, बटर फ्लाई पार्क, स्पॉ, हर्बल शॉप नर्सरी, कैफेटेरिया, ट्री हाउस,  चिल्ड्रेन प्ले एरिया,रोप वाल्किंग, ट्रेजर हंटिंग, आर्चरी ग्राउंड, पेंट बाल, आर्टिफिशियल रॉक, बर्मा ब्रिज, रिवैल्युएट क्रासिंग, योगा केन्द्र की सुविधाएं मिलेंगी। बीहर नदी के बीच में टापू पर परिवार के साथ कैफेटेरिया की सुविधा मिलेगी। पानी के बीच में बैठकर परिवार के साथ लजीज व्यंजनों का मजा ले सकेंगे।

Related Topics

Latest News